अंतरराष्ट्रीय

रो खन्ना भविष्य में अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में खड़े हो सकते हैं: भारतीय अमेरिकी सांसद
17-May-2024 11:25 AM
रो खन्ना भविष्य में अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में खड़े हो सकते हैं: भारतीय अमेरिकी सांसद

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 17 मई। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के भारतीय अमेरिकी सदस्यों का मानना है कि भारतीय अमेरिकी सांसद रो खन्ना (47) भविष्य में अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में खड़े हो सकते हैं।

‘एबीसी’ की राष्ट्रीय संवाददाता जोहरीन शाह ने यहां ‘इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट’ के वार्षिक सम्मेलन के दौरान पैनल चर्चा के दौरान पूछा, ‘‘क्या रो खन्ना राष्ट्रपति पद के चुनाव में खड़े हो रहे हैं?’’

उन्होंने पैनल के सदस्यों से ‘हां’ या ‘ना’ में उत्तर देने को कहा। सांसद प्रमिला जयपाल और श्री थानेदार ने इस सवाल का जवाब ‘हां’ में दिया।

थानेदार ने कहा, ‘‘हां, हां, निश्चित ही हां।’’

खन्ना कैलिफोर्निया की 17वें कांग्रेशनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसमें मुख्य रूप से सिलिकॉन वैली शामिल है।

खन्ना ने भी कहा, ‘‘भविष्य के बारे में कोई कुछ नहीं जानता।’’

प्रमिला ने कहा, ‘‘उत्तर ‘हां’ है। हम सभी को पता है।’’

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सबसे वरिष्ठ भारतीय अमेरिकी सदस्य एमी बेरा ने कहा, ‘‘देखते हैं कि क्या होता है।’’

शाह ने सवाल किया, ‘‘हम कितने साल में किसी भारतीय अमेरिकी सांसद को राष्ट्रपति के रूप में देखेंगे?’’

इसके जवाब में डॉ बेरा ने कहा, ‘‘एक दशक से भी कम समय में ऐसा होगा।’’

जयपाल ने कहा, ‘‘बहुत जल्द होगा।’’

खन्ना ने इसके जवाब में कहा, ‘‘एक दशक के भीतर ऐसा हो जाएगा’’ जबकि थानेदार ने कहा, ‘‘चार साल में ऐसा होगा।’’

जब उनसे उनकी पसंदीदा भारतीय फिल्मों के बारे में पूछा गया, तो थानेदार ने ‘कभी खुशी, कभी गम’, खन्ना ने ‘मिस्टर इंडिया’ और जयपाल ने ‘लगान’ का नाम लिया जबकि बेरा ने कहा कि उन्होंने कोई हिंदी फिल्म नहीं देखी है।

इसके बाद उनसे सवाल किया गया, ‘‘आपके जीवन पर आधारित फिल्म में आप किसे अपनी भूमिका निभाते देखना चाहेंगे, बॉलीवुड अभिनेता को या हॉलीवुड के किसी भारतीय अभिनेता को?’’

इसके जवाब में बेरा ने देव पटेल, जयपाल ने मिंडी कलिंग और खन्ना ने कल पेन का नाम लिया जबकि थानेदार ने कहा, ‘‘निस्संदेह, शाहरुख खान।’’

अपने पसंसदीदा भारतीय व्यंजन के बारे में बताते हुए बेरा ने कहा कि उन्हें भारतीय मिठाइयां पसंद हैं। जयपाल ने कहा कि उन्हें पकौड़े जैसे तले हुए व्यंजन पसंद हैं। खन्ना ने कहा, ‘‘मुझे हलवा पसंद है।’’ थानेदान ने लड्डुओं को पसंदीदा भारतीय व्यंजन बताया। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news