अंतरराष्ट्रीय

पुतिन ने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के चीन के प्रस्तावों के लिए शी को धन्यावाद दिया
17-May-2024 11:27 AM
पुतिन ने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के चीन के प्रस्तावों के लिए शी को धन्यावाद दिया

बीजिंग, 17 मई। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बृहस्पतिवार को अपने देश की राजकीय यात्रा पर आए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का एक आधिकारिक समारोह में स्वागत किया।

बीजिंग में चीन के साथ अपने शिखर सम्मेलन में पुतिन ने यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने के लिए चीन के प्रस्तावों के लिए शी को धन्यवाद दिया।

पुतिन की चीन की यह दो दिवसीय राजकीय यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब रूसी सेना उत्तरपूर्वी यूक्रेन के खारकीव क्षेत्र में आक्रामक रुख अपना रही है।

चीन संघर्ष में तटस्थ रुख अपनाने का दावा करता है लेकिन उसने रूस के उस युद्ध दावे का समर्थन किया है जिसमें कहा गया है कि रूस को यूक्रेन पर हमला करने के लिए पश्चिमी देशों द्वारा उकसाया गया था।

चीन ने बृहस्पतिवार को एक संयुक्त बयान जारी किया जिसमें कहा गया कि मॉस्को और बीजिंग को द्वितीय विश्व युद्ध के बाद की व्यवस्था की रक्षा करनी चाहिए और 'नाजीवाद' और ‘सैन्यवाद' के महिमामंडन और यहां तक ​​कि उसे पुनर्जीवित करने के प्रयासों की कड़ी निंदा करनी चाहिए।"

हालांकि पुतिन और शी ने कहा कि वे युद्ध की समाप्ति चाहते हैं लेकिन उन्होंने अपने सार्वजनिक वक्तव्य में कोई नया प्रस्ताव नहीं दिया।

दोनों देशों ने अपने ‘नो लिमिट्स’ समझौते के तहत साझेदारी को भी दोहराया जो पश्चिमी देशों के साथ उनके बढ़ते तनाव के बीच गहरी हो रही है।

उन्होंने एशिया और प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य गठजोड़ की तैनाती की आलोचना की। (एपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news