अंतरराष्ट्रीय

पर्यटन के विकास से चीन में आर्थिक विकास की निहित शक्ति दिखती है
17-May-2024 5:05 PM
पर्यटन के विकास से चीन में आर्थिक विकास की निहित शक्ति दिखती है

बीजिंग, 17 मई । हर साल 19 मई को चीन का पर्यटन दिवस है। इस साल 14वां पर्यटन दिवस 1 से 31 मई तक मनाया जा रहा है, जिसका विषय है पूरे चीन में घूमें और सूखी जीवन का आनंद लें।

पर्यटन दिवस के दौरान विभिन्न पर्यटन स्थल यात्रियों को लाभ पहुंचाने वाले तरह-तरह कदम उठाते हैं, ताकि पर्यटन में भाग लेने के लिए अधिक नागरिकों को आकर्षित किया जा सके। दस से अधिक सालों के विकास के बाद यह देशव्यापी दिवस व्यापक यात्रियों में लोकप्रिय होने लगे हैं।

आंकड़ों के अनुसार इस साल के मई दिवस की छुट्टियों के दौरान चीन में 29 करोड़ 50 लाख लोगों ने यात्रा की, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 7.6 प्रतिशत अधिक है। घरेलू पर्यटकों का कुल यात्रा खर्च 1 खरब 66 अरब 89 करोड़ युआन (करीब 19 खरब रुपये) रहा, जिसकी वृद्धि दर 12.7 फीसदी है।

पर्यटन बाजार के तेज़ विकास से चीन में आर्थिक विकास की निहित शक्ति और जीवन शक्ति दिखाई गई। आर्थिक विकास बढ़ाने में पर्यटन बाजार का विकास और इसके तहत संबंधित क्षेत्रों का विकास उपभोग का विस्तार करने और राष्ट्रीय आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

पर्यटन विभिन्न देशों और विभिन्न संस्कृतियों के बीच आदान-प्रदान और आपसी सीख का अहम माध्यम है। इसके साथ आर्थिक विकास, रोजगार बढ़ाने और लोगों का जीवन स्तर उन्नत करने में पर्यटन भी सक्रिय भूमिका निभाता है।

शहर की जीवन शक्ति को प्रवाहित करने के साथ पर्यटन करने से दुनिया पर चीनी लोगों की समझ और जानकारी भी बढ़ सकती है। विदेश व्यापार में बढ़ोतरी और वीज़ा मुक्त नीति के सहारे और अधिक चीनी लोग विदेशों में पर्यटन करना चाहते हैं। इससे चीनी और विदेशी लोगों के बीच संबंध घनिष्ठ होंगे। चीनी अर्थव्यवस्था से विश्व आर्थिक बहाली में ज्यादा नई उम्मीद जगेगी।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news