अंतरराष्ट्रीय

इसराइली सेना ने बताया- ग़ज़ा में तीन बंधकों के शव मिले
18-May-2024 9:07 AM
इसराइली सेना ने बताया- ग़ज़ा में तीन बंधकों के शव मिले

SHANI LOUK INSTAGRAM

इसराइल की सेना ने बताया है कि सुरक्षाबलों को तीन बंधकों के शव उत्तरी ग़ज़ा के जबालिया में मिले हैं.

जिन लोगों के शव मिले हैं, उनकी पहचान शानी लूक, अमित बुस्किला और इट्ज़हाक के रूप में हुई है. इसराइली डिफेंस फोर्सेज़ ने कहा कि इन लोगों की सात अक्तूबर को ही हत्या कर दी गई थी और इन्हें ग़ज़ा ले जाया गया था.

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक़, बंधकों के शव ग़ज़ा की एक सुरंग में मिले हैं.

सात अक्तूबर को हमास ने इसराइल पर हमला किया था. इस हमले में 1200 लोग मारे गए थे. हमास के लड़ाके तब 252 लोगों को बंधक बनाकर ग़ज़ा लेकर गए थे.

इसके जवाब में इसराइली सैन्य कार्रवाई में अब तक 34 हज़ार से ज़्यादा लोग ग़ज़ा और वेस्ट बैंक में मारे जा चुके हैं.

जिन तीन लोगों के शव मिले हैं उनमें से एक जर्मनी की शानी लूक भी हैं.

शानी लूक जर्मनी की एक टूरिस्ट थीं, जो ग़ज़ा सीमा के पास आयोजित एक सुपरनोवा म्युज़िक फ़ैस्टिवल में शामिल थीं.

तभी हमास चरमपंथियों ने चौरतरफ़ा हमला बोला तो घबराए और डरे लोग पार्टी से जान बचाने के लिए रेगिस्तान की ओर भागने लगे.

शानी लूक की मां रिकार्डा ने कहा था कि उन्होंने पकड़े जाने के बाद का शानी का एक वीडियो देखा था. बाद में उन्होंने कहा कि उन्हें पता चला था कि सिर में गंभीर चोट के चलते शानी की ग़ज़ा में हालत बहुत ख़राब थी.

अब शानी लूक का शव मिला है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news