कारोबार

अग्रसेन महाविद्यालय में योग की उपादेयता पर तीन-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
18-May-2024 3:10 PM
अग्रसेन महाविद्यालय में योग की उपादेयता पर तीन-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

रायपुर, 18 मई। अग्रसेन महाविद्यालय ने बताया कि योग विभाग तथा आई.क्यू.ए.सी द्वारा संयुक्त रूप से आधुनिक जीवन शैली और योग की उपादेयता विषय पर तीन-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू हुई। कार्यक्रम का शुभारम्भ छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा  के मुख्य आतिथ्य एवं योग आयोग के प्रभारी अधिकारी रविकांत कुम्भकार तथा महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के कोषाध्यक्ष अजय दानी, महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के अध्यक्ष तथा महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ वी.के. अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।

अपने संबोधन में छत्तीगढ़ योग आयोग के प्रभारी अधिकारी रविकांत कुम्भकार ने कहा कि आज के जीवन में आधुनिकता के नाम पर हमारे खान-पान और जीवन-शैली में अनुशासन नहीं रह गया है. इसी वजह से तमाम व्याधियां शरीर को घेरे हुए हैं. इससे बचने के लिए योग को अपनाना बेहद आवश्यक है. उन्होंने योग आयोग की कार्यप्रणाली और उद्देश्य पर भी प्रकाश डाला।

इस मौके पर छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा  ने कहा कि आधुनिक जीवन शैली की अनेक समस्याएँ हैं. जिनका समाधान योग से ही संभव है. इसलिए समय रहते योग को दैनिक जीवनचर्या में शामिल करना ही समझदारी है. 

वहीँ, वीडियो कांफ्रेंस के जरिये शामिल होते हुए जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय चित्रकोट (उप्र) में दर्शनशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ हरिकांत मिश्रा ने कहा कि योग जीवन को व्यवस्थित करने का शास्त्र है, इससे हमारे ऋषि-मुनि सैकड़ों वर्षों तक तपस्या करते थे और उनका जीवन उत्कर्ष को प्राप्त होता था.  उन्होंने योग के वैश्विक महत्त्व की चर्चा करते हुए अनेक उदाहरणों से अपनी बात स्पष्ट की. साथ ही अलग अलग प्रकार के आसन और प्राणायाम से होने वाले लाभ की चर्चा ही की। 

इस अवसर पर महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के अध्यक्ष तथा महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ वी.के. अग्रवाल ने कहा कि योग से हमारा शरीर और मन दोनों स्वस्थ रह्ते हैं. इसलिए योग को अपनाने से हमारे स्वास्थ्य की रक्षा सुनिश्चित हो सकती है. महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के सचिव तथा महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर एवं वाणिज्य संकाय प्रमुख डॉ. अमित अग्रवाल ने योग विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारी को सभी के लिए उपयोगी और लाभकारी बताया. वहीँ आभार प्रदर्शन करते हुए प्राचार्य डॉ युलेन्द्र कुमार राजपूत ने योग विशेषज्ञों की चर्चा को जीवन के लिए मार्गदर्शक बताते हुए इसे अपनाने की सलाह दी. कार्यक्रम का संयोजन आई.क्यू.ए.सी. की प्रमुख डॉ डॉली पाण्डेय एवं योग विभाग की प्रमुख डॉ मंजू सिंह ठाकुर ने किया. तथा संचालन प्रबंध संकाय की प्रमुख डॉ शोभा अग्रवाल ने किया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई.
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news