कारोबार

एनटीपीसी में फिजियोथेरेपी सह-वेलनेस सेंटर का उद्घाटन
18-May-2024 3:10 PM
एनटीपीसी में फिजियोथेरेपी सह-वेलनेस सेंटर का उद्घाटन

रायपुर, 18 मई। एनटीपीसी ने बताया कि नवा रायपुर कार्यालय में फिजियोथेरेपी-सह-वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस अवसर के मुख्य अतिथि, श्री सी शिवकुमार, आरईडी (डब्ल्यूआर-ढ्ढढ्ढ, यूएसएससी और ऐश एनआई) ने श्री अरिंदम की उपस्थिति में नई सुविधा का उद्घाटन किया। सिन्हा, ईडी-ओएस; श्री यू एच गोखे, ईडी (सीपीजी-ढ्ढ); श्री एस के घोष, ईडी-ओएस; सीजीएम, जीएम और अन्य अधिकारी।

एनटीपीसी ने बताया कि बाद में, श्री सी. शिवकुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्र का निरीक्षण किया और सुविधा के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर उपस्थित डॉक्टरों और फिजियोथेरेपिस्टों ने लाभों पर प्रकाश डालने के अलावा सुविधाओं और उनकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। फिजियोथेरेपी यूनिट की स्थापना का उद्देश्य स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए दर्द, चलने-फिरने के विकारों की रोकथाम, निदान और चिकित्सीय प्रबंधन और मस्कुलोस्केलेटल फ़ंक्शन के अनुकूलन के लिए समग्र दृष्टिकोण प्रदान करना है। बाद में, गणमान्य व्यक्तियों ने ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर (एईडी) के बारे में भी पूछताछ की, जिसे हाल ही में अचानक कार्डियक अरेस्ट के खिलाफ एहतियात के तौर पर मेडिकल सेंटर, एनटीपीसी नवा रायपुर कार्यालय में स्थापित किया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news