कारोबार

ग्राहकों के लिए मनोरंजन के बेहतर अनुभव के साथ डिश टीवी स्मार्ट+ लांच
18-May-2024 3:18 PM
ग्राहकों के लिए मनोरंजन के बेहतर अनुभव  के साथ डिश टीवी स्मार्ट+ लांच

सब्सक्रिप्शन पैक के साथ मिलेंगी ओटीटी सेवाएं

रायपुर 18 मई। डिश टीवी ने भारत में मनोरंजन अनुभव को फिर से परिभाषित करने के लिए एक अग्रणी पहल की है।  डीटीएच प्रदाता ने ग्राहकों के मनोरंजन की सुविधा के बेहतर बनाने डिश टीवी स्मार्ट+ सर्विसेज को शुक्रवार को राजधानी के होटल हयात में लांच किया है। इसमें ग्राहक टीवी सब्सक्रिप्शन पैक के साथ लोकप्रिय ओटीटी ऐप्स का आनंद भी ले सकते हैं। 

डिश टीवी इंडिया लिमिटेड के सीईओ, मनोज डोभाल ने कहा, कि डिश टीवी ने मनोरंजन उपभोग परिदृश्य को बदल दिया है, लोगों को अपने पसंदीदा कॉन्टेंट का आनंद लेने के लिए कई नई चीजों को पेश किया गया। इस नए प्रस्ताव के साथ, हम व्यापक और सुलभ मनोरंजन अनुभवों के लिए एक नया मानक स्थापित टीवी मनोरंजन की दुनिया में बदलाव लाने के लिए तैयार हैं।  हमारा लक्ष्य समग्र और संपूर्ण मनोरंजन समाधान पेश करके उनकी पसंद को सरल बनाना है। 

मनोज डोभाल ने आगे कहा कि डिश टीवी में, ग्राहक संतुष्टि पर समझौता नहीं किया जा सकता है। इस दूरदर्शी प्रस्ताव को प्रभावी ढंग से संप्रेषित करने के लिए, डिश टीवी ने टेलीविजन, डिजिटल, प्रिंट और कॉर्पोरेट आउटरीच सहित कई चैनलों पर एक व्यापक विपणन अभियान शुरू किया है। जिसका लक्ष्य कहीं भी, किसी भी स्क्रीन पर मनोरंजन पहुंच के अपने संदेश को बढ़ाना है।

डिश टीवी इंडिया लिमिटेड के एचआर प्रमुख आशुतोष मिश्रा ने कहा, डिश टीवी स्मार्ट+ सर्विसेज के साथ, हम सिर्फ एक नया प्रस्ताव नहीं पेश कर रहे हैं; हम मनोरंजन उपभोग में एक सही बदलाव का नेतृत्व भी कर रहे हैं। हमारे मल्टी-चैनल मार्केटिंग दृष्टिकोण से हम उपभोक्ताओं के साथ सीधे जुडऩे, व्यापक जागरूकता फैलाने और इसे अपनाने को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news