अंतरराष्ट्रीय

ईरानः दो महिलाओं समेत 7 को फांसी पर लटकाया गया, मई में अब तक 50 को सज़ा-ए-मौत
19-May-2024 8:55 AM
ईरानः दो महिलाओं समेत 7 को फांसी पर लटकाया गया, मई में अब तक 50 को सज़ा-ए-मौत

 

ईरान में शनिवार को सात लोगों को फांसी पर लटकाया गया है. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. मई महीने में अब तक ईरान में कम से कम 50 लोगों को फांसी दी जा चुकी है.

जिन लोगों को फांसी पर लटकाया गया है उनमें से एक महिला और पांच पुरुषों को ड्रग्स से संबंधित अपराधों में गिरफ़्तार किया गया था.

वहीं, एक अन्य महिला जिन्हें फांसी की सज़ा दी गई है उन्हें अपने पति की हत्या करने का दोषी क़रार दिया गया था.

इस साल ईरान में अब तक 200 से अधिक लोगों को फांसी की सज़ा दी जा चुकी है. ये पिछले लगभग एक दशक में सबसे बड़ी संख्या है.

हाल के दिनों में फांसी पर लटकाये गए लोगों में ईरान के रैपर तूमाज सालेही भी शामिल है.

सालेही ईरान सरकार के ख़िलाफ़ अपने गानों से चर्चा से में आए थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट