कारोबार

एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल कार्डियोलॉजिस्ट को यूरोपीसीआर पेरिस में फैकल्टी के रूप में आमंत्रित
19-May-2024 3:03 PM
एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल कार्डियोलॉजिस्ट को यूरोपीसीआर पेरिस में फैकल्टी के रूप में आमंत्रित

रायपुर, 19 मई। एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल  ने बताया कि यूरोपीसीआर एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी सम्मेलन है, जो प्रतिवर्ष  पेरिस में होता है।डॉ. सुमंता शेखर पाढ़ी,  को तीसरी बार फैकल्टी के रूप में आमंत्रित कियागया है, हर सालइस सम्मेलन में दुनिया भर के लगभग 10,000 हृदय रोग विशेषज्ञ भाग लेते हैं।

हॉस्पिटल  ने बताया कि यूरोपीसीआर सम्मेलन हृदय विज्ञान के नवीनतम प्रगति पर चर्चा करने और विशेषज्ञों को अपने ज्ञान और अनुभव साझा करने का अवसर प्रदान करता है। डॉ. पाढ़ी इस मंच पर स्टेमि पर अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन करेंगे, जिसमें सहज से लेकर जटिल मामलेशामिल हैं। उनके ज्ञान और अनुभव की वजह से उन्हें यह प्रतिष्ठित अवसर मिला है।

हॉस्पिटल  ने बताया कि इस वर्ष, एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल ने छठी बार अपना केस प्रस्तुत किया है, जिसमें एक 60 वर्षीय मरीज का केस शामिल है, जिसे दिल का दौरापडऩे के बाद बायां वेंट्रिकल में एक छेद हो गया था। यह एक दिल के दौरा का जटिल मामला है, लेकिन कार्डियक एनेस्थेसिया और हृदय शल्य चिकित्सकों के सहयोग से यह प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई और मरीज को चौथे दिन डिस्चार्ज कर दिया गया।

हॉस्पिटल  ने बताया कि नारायणा हेल्थ उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने और वैश्विक चिकित्सा ज्ञान के विकास में योगदान करने के लिए निषिद्धहै। डॉ. पाढ़ी की विशेषज्ञता और उनकी भागीदारी से यह स्पष्ट होता है कि हम हृदय विज्ञान के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता को पूरा कर रहे हैं। हमें गर्व है कि डॉ. सुमंता शेखर पाढ़ी को उनकी विशेषज्ञता के लिए पहचान मिली है और उन्होंने यूरोपीसीआर के प्रतिष्ठित मंच पर अपना ज्ञान साझा किया है। 

उनकी भागीदारी यह दिखाती है कि हम हृदय सेवा के क्षेत्र में प्रमुख स्थान पर बने रहने और चिकित्सा समुदाय में चर्चा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news