कारोबार

कलिंगा विवि का द प्रोग्रेस संग समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
19-May-2024 3:04 PM
कलिंगा विवि का द प्रोग्रेस संग समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

रायपुर, 19 मई। कलिंगा विश्वविद्यालय ने बताया कि शनिवार को द प्रोग्रेस (श्री अरबिंदो योग और नॉलेज फाउंडेशन की एक इकाई) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। (एमओयू) का उद्देश्य  शैक्षणिक रुचि को बढ़ावा देने, सहयोगात्मक अनुसंधान, छात्र और संकाय विनिमय कार्यक्रम और द प्रोग्रेस के साथ संयुक्त रूप से राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों के संचालन के लिए कलिंगा विश्वविद्यालय की सहायता करना है।

विवि ने बताया कि द प्रोग्रेस श्री अरबिंदो योग एंड नॉलेज फाउंडेशन की एक पहल है, जिसका उद्देश्य शिक्षा में गुणवत्ता और मूल्यों को समृद्ध करना है। उनका लक्ष्य उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देना है जहां उत्कृष्टता, सामयिक प्रासंगिकता और सभी हितधारकों की भागीदारी को बढ़ावा देना हैं।

विवि ने बताया कि समझौता ज्ञापन पर द प्रोग्रेस, प्रबंध निदेशक डॉ. समरेंद्र मोहन घोष और कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी ने हस्ताक्षर किए। इस सहयोग की मूल अवधारणा और उद्देश्य संस्थानों के बीच अनुसंधान/निरंतर शिक्षा गतिविधियों को बढ़ावा देना है।

कलिंगा विश्वविद्यालय मध्य भारत का एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है। नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (हृ्र्रष्ट) द्वारा क्च+ मान्यता प्रदान की गई है। यह छत्तीसगढ़ का एकमात्र निजी विश्वविद्यालय है, जो वर्ष 2022 और 2023 में एनआईआरएफ रैंकिंग में शीर्ष 101-150 विश्वविद्यालयों के बैंड में शामिल है। 

विवि ने बताया कि नेतृत्व शक्ति के विकास के साथ जिम्मेदार नागरिकों की भावना विकसित करने के लिए वैश्विक मानकों के अनुसार छात्रों में नवाचार विकसित करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बहु-विषयक अनुसंधान-केंद्रित शिक्षा और कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को प्रशिक्षित किया जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news