ताजा खबर

शालीमार हादसा, दो के खिलाफ मामला दर्ज
21-May-2024 8:37 AM
शालीमार हादसा, दो के खिलाफ मामला दर्ज

रायपुर, 21 मई। उरकुरा के पास रविवार सुबह हुए शालीमार एक्सप्रेस में हादसे मामले में रेलवे ट्रैक पर काम करने वाले मशीन ऑपरेटर और उसके सहायक पर मामला दर्ज किया गया है। ये दोनों विद्युत कंपनी के ठेका कर्मी हैं।  रेल अफसरों की रिपोर्ट पर मशीन ऑपरेटर राज गौंड और कैलाश पटेल के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 153,174 और 147 में मामला दर्ज किया गया ।  लापरवाहीपूर्वक यात्रियों की जान से खिलवाड़, रेलवे इसके तहत आवागमन में बाधा समेत रेलवे परिसर में अधिकृत प्रवेश के आरोप लगाए गए हैं। आरपीएफ रायपुर पोस्ट में मामला दर्ज किया गया ।


अन्य पोस्ट