ताजा खबर
डहरिया पर वार,सरकारी आवास से सामान चुराने वाले सीख न दें- पांडे
21-May-2024 11:50 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 मई । सैलजा को लेकर हो रही बयानबाजी पर कांग्रेस और पूर्व कांग्रेसियों का विवाद गहरा गया है। शैलजा के बचाव में आए पूर्व मंत्री शिव डहरिया पर कांग्रेस छोड़ गए भाजपा नेताओं ने हमला किया है। इन 11 पूर्व कांग्रेसियों पर शिव डहरिया के आरोपो पर जवाब. दिया है।चंद्रशेखर शुक्ला आलोक पांडे चोलेश्वर चंद्राकर ने पूर्व मंत्री को आड़े हाथ लेकर कहा कि कार्यकर्ताओ से बदसलूकी करने वाले डहरिया हम को ज्ञान ना दे। सरकारी बंगले के समान चुराने का जिन पर आरोप है वो हम को सीखना दे ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे