ताजा खबर

17 का एक साथ अंतिम संस्कार, 2 बेटियों की ससुराल में उठी अर्थी, रो पड़ा गांव
21-May-2024 2:09 PM
17 का एक साथ अंतिम संस्कार, 2 बेटियों की ससुराल में उठी अर्थी, रो पड़ा गांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 21 मई ।  कवर्धा के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास सडक़ हादसे में मारे गए 19 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया। सेमहरा गांव में ही 17 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया, जबकि 2 महिलाओं का उनके ससुराल में अंतिम संस्कार किया गया। एक साथ इतनी लाशों को देखकर पूरा गांव रो पड़ा। अंतिम संस्कार में शामिल सभी की आंखें नम हो गई। सभी मृतक बैगा आदिवासी समुदाय के हैं।

मंगलवार को एक ही चिता पर 10 लोगों का एक साथ अंतिम संस्कार हुआ। वहीं परजिनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया।
कई बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया। कई परिवारों की खुशियां छिन गई। सामूहिक अंतिम संस्कार कार्यक्रम में डिप्टी सीएम विजय शर्मा और पंडरिया विधायक भावना बोहरा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

ज्ञात हो कि सोमवार को सेमहरा गांव के रहने वाले 36 ग्रामीण पिकअप में सवार होकर रोज की तरह तेंदूपत्ता तोडऩे रुखमीदादर के जंगल गए हुए थे। जंगल से तेंदूपत्ता तोडऩे के बाद दोपहर लगभग 2 बजे वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बाहपानी गांव के पास घाट में गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया। गाड़ी अनियंत्रित होता देख ड्राइवर गाड़ी से बाहर कूद गया। ड्राइवर को गाड़ी से कूदता देख गाड़ी में बैठे लगभग 15 लोग भी चलती गाड़ी से कूद गए थे। पिकअप आगे जाकर 30 फीट नीचे खाई में गिर गई। जिससे गाड़ी के नीचे दबने से 13 महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर मौत हो गई, वहीं 8 लोगों को गंभीर स्थिति में कूकदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 5 महिलाओं की मौत हो गई।  तीन गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

इस हादसे के बाद कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी समेत पूरा जिला प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच गया था और शाम होते होते प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। मृतक परिवार को उनके घर जाकर व घायलों से अस्पताल में मुलाकात की। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कवर्धा पहुंचे और जिला अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलकर हालचाल जाना। लगभग रात 10 बजे भूपेश बघेल मृतक के गांव सेमहरा पहुंचे और सभी मृतक के घर जाकर परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।

सीएम ने कवर्धा हादसे के मृतकों के परिजनों से फोन पर की बात
कहा - आप हमें अपना समझें, शोक की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कबीरधाम जिले के कुकदूर के ग्राम बाहपानी में हुए दु:खद हादसे में मृतकों के परिजनों से फ़ोन पर बात अपनी शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने परिजनों के साथ खड़े रहने की बात कही और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। 
 

श्री साय ने फ़ोन पर बात करते हुए कहा कि - बहुत ही दु:खद घटना घटित हुई है, लेकिन होनी को टाला नहीं जा सकता। हम सब आपके साथ हैं, पूरी सरकार आप लोगों के साथ खड़ी है। घटना की जानकारी मिलते ही गृह मंत्री भी आप सभी से मुलाकात करने पहुंचे हैं। आप लोगों को हर संभव मदद की जाएगी। तेंदूपत्ता संग्रहण की राशि के अलावा हमारी सरकार आप सभी को पांच-पांच लाख रुपए देगी। आप सभी बहुत कष्ट में हैं, लेकिन हमारी शोक संवदेनाएं आप सभी के साथ है। आप सभी हमें अपना समझें। कुछ भी परेशानी हो तो गृह मंत्री जी को बताइये। वे त्वरित आपकी मदद करेंगे। हमारी सरकार आप सभी के लिए उचित मुआवजा की घोषणा कर रही है।  

गौरतलब है कि दुर्घटना के बाद मृतकों के परिजनों के घर पहुंचे उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने उनको ढांढस बंधाया और फोन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से परिजनों की बात कराई। मुख्यमंत्री साय ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5 लाख देने की घोषणा की व घायलों को 50 हजार रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news