ताजा खबर

आईपीएल सट्टा में 100 करोड़ का दांव, गोवा से 7 गिरफ्तार
21-May-2024 2:23 PM
आईपीएल सट्टा में 100 करोड़ का दांव, गोवा से 7 गिरफ्तार

 सट्टा खिलाने वाले व बैंक खाते देने वाले 5 कोरबा से गिरफ्तार 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 21 मई।
महादेव ऐप से सट्टा संचालित करते छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र एवं हरियाणा के 7 अंतर्राज्जीय सटोरियों को कोरबा पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार किया है। सटोरियों को बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले कोरबा के 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। कोरबा में सट्टा खिलाने वाले आरोपी को हिरासत में लेने के बाद उक्त गिरफ्तारियां की गई।

गोवा से गिरफ्तार आरोपी वहां एम 100 और एम 151 आईडी पैनल से आईपीएल क्रिकेट में सट्टा संचालित कर रहे थे। यहां से पकड़े गए सटोरियों में छत्तीसगढ़ के 4 महाराष्ट्र के दो तथा हरियाणा का एक रहने वाला है। इन्होंने गोवा में एक फ्लैट किराये पर ले रखा था। इनके कब्जे से 13 लैपटॉप, 48 मोबाइल फोन, 26 पासबुक, 14 चेकबुक तथा 40 एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं। जब्त सामान करीब 25 लाख रुपये के हैं।

कोरबा पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सटोरियों से उपयोग में लाने वाले कुल 135 बैंक खातों की जानकारी मिली है, जिनमें हुए करीब 100 करोड़ के संदिग्ध लेन देन का विश्लेषण किया जा रहा है। यह रकम जांच के बाद बढ़ सकती है। साथ ही इन खातों में जमा राशि को फ्रीज कराने की कार्रवाई की जा रही है। अब तक 84 खातों से 30 लाख रुपये होल्ड कराये जा चुके हैं।  कोतवाली पुलिस ने सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7, 8,  धारा 420, 120 (बी) आईपीसी एवं 66 (सी) आई.टी. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में प्रतीक विधवानी (36 साल) कोरबा, मनीष उदासी (36 वर्ष) सिविल लाइन रायपुर,  सौरभ नरेश (22 वर्ष), वर्धा महाराष्ट्र, मधुर सेवल (22 वर्ष), महादेव घाट रायपुर, नारायण कुमार निषाद (23 वर्ष) गुढियारी रायपुर, कुलदीप सिंह (22 वर्ष) फतेहबाद हरियाणा, टिकेंद्र मांडवी (25 वर्ष) उतई-पाटन दुर्ग व दिनेश वासवानी (30 वर्ष) नागपुर  शामिल हैं।

सटोरियों को बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले विजय धारी (34 वर्ष) कोरबा, आदित्य खैरवार (19 वर्ष) करतला कोरबा, मुन्ना खान (47 वर्ष) सीतामणि कोरबा तथा मनीष पाहुजा (34 वर्ष) मुड़ापार कोरबा शामिल हैं।

कोतवाली पुलिस तथा साइबर सेल को सूचना मिली थी कि डीडीएम स्कूल के पास आरोपी प्रतीक विधवानी आईपीएल सट्टे में दांव लगाने के लिए लोगों से लेन देन कररहा है। पुलिस ने वहां घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। उसके कब्जे से जब्त मोबाइल फोन से मालू हुआ तो उसने आईपीएल में सट्टा खिलवाना मंजूर किया। उसके बैंक खातों की जांच की  गई तो 17 करोड़ रुपये से अधिक का ट्रांजेक्शन मिला। उसने गोवा में उन साथियों के बारे में पुलिस को जानकारी दी जिनके साथ मिलकर वह सट्टे का कारोबार कोरबा में संचालित कर रहा था। एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर सीएसपी रविंद्र कुमार मीणा के साथ एक पुलिस टीम ने गोवा के एक फ्लैट में छापा मारकर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बाकी तीन आरोपी एक अन्य फ्लैट से गिरफ्तार किए गए। उनके पास सट्टा खिलाने का लैपटॉप मोबाइल फोन का विस्तृत सेटअप था, जिन्हें जब्त किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news