ताजा खबर

चाईबासा में साढ़े पांच करोड़ रुपये से अधिक कीमत की 37 क्विंटल से ज्यादा अफीम जब्त की गई
22-May-2024 11:45 AM
चाईबासा में साढ़े पांच करोड़ रुपये से अधिक कीमत की 37 क्विंटल से ज्यादा अफीम जब्त की गई

चाईबासा, 22 मई। झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में पुलिस ने 5.58 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 37.23 क्विंटल अफीम जब्त की है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर से चाईबासा की ओर अफीम से भरा एक ट्रक जाने की गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस अधिकारी (सदर) राहुल देव बड़ाईक के नेतृत्व में एक पुलिस छापेमारी दल का गठन किया। इस दल को वाहनों की जांच के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

पुलिस ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि सोमवार की रात जांच के दौरान एक चालक और उसके सहायक ने पुलिस टीम को देखकर मुफस्सिल थाना अंतर्गत एक जांच चौकी के पास अपने कंटेनर वाहन को रोका और उसे छोड़कर वहां से भाग निकले।

पुलिस टीम ने हालांकि उन्हें पकड़ने के लिए पीछा किया लेकिन सफलता नहीं मिली।

वाहन की जांच के बाद, पुलिस ने 186 बोरियों में भरी 3,723 किलोग्राम अफीम और 40 बोरी मुरी (मुरमुरे) के अलावा दो मोबाइल फोन, दो आधार कार्ड और एक ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किया।

पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

एसपी ने कहा कि प्रतिबंधित पदार्थ की कीमत 5.58 करोड़ रुपये आंकी गई है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news