कारोबार

यूजीसी इनफ्लिबनेट कार्यशाला ट्रिपल आईटी आयोजित करेगा
22-May-2024 2:33 PM
यूजीसी इनफ्लिबनेट कार्यशाला ट्रिपल आईटी आयोजित करेगा

रायपुर, 22 मई। ट्रिपल आईटी ने बताया कि पुस्तकालय विभाग अपने परिसर में 03-07 जून 2024 तक पुस्तकालय पेशेवरों के लिए पांच दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने वाला है। कार्यशाला, ‘आईआर टी पी एल ऐ-2024  को इनफ्लिबनेट सेन्टर द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। इनफ्लिबनेट यूजीसी, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार का एक स्वायत्त इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर है। कार्यशाला का आयोजन ट्रिपल आईटी नया रायपुर की लाइब्रेरी और इनफ्लिबनेट केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। 

ट्रिपल आईटी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार इस तरह की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जहां इनफ्लिबनेट के रिसोर्श पर्सन सन्स्थान में ही ऑफ़लाइन मोड में थिओरोटिकल और प्रैक्टिकल सत्र लेंगे। कार्यशाला का उद्देश्य समकालीन दुनिया के पुस्तकालयों में उपयोग किए जा रहे सोल, डी-स्पेस, ओपन सोर्स सॉफ़्टवेयर, ई-संसाधन, ऐ आई और क्लाउड कंप्यूटिंग पहलुओं के साथ थिओरोटिकल, प्रैक्टिकल पहलुओं और हैंड्स ऑन ज्ञान प्रदान करना है। 

सोल इनफ्लिबनेट द्वारा विकसित अत्याधुनिक एकीकृत पुस्तकालय प्रबंधन प्रणाली है जिसका नवीनतम संस्करण सोल -3 है। कार्यशाला के बारे में अधिक जानकारी कार्यक्रम के ब्रोशर से प्राप्त की जा सकती है जिसे संस्थान की वेबसाइट U https://www.iiitnr.ac.in/sites/default/files/link_document/IRTPLA-w®wy.pdf  पर देखा जा सकता है। अधिकतम भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यशाला के लिए पंजीकरण शुल्क बहुत मामूली 500/- रुपये रखा गया है। पंजीकरण https://forms.gle/VUHyAKTErUso}aYJ~  लिंक का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 01 जून 2024 है। पंजीकरण शुल्क में वर्कशॉप किट, चाय/हाई टी और सभी पांच दिनों का वर्किंग लंच शामिल है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news