राष्ट्रीय

आय से अधिक संपत्ति के मामले में तेलंगाना में एसीपी गिरफ्तार
22-May-2024 3:41 PM
आय से अधिक संपत्ति के मामले में तेलंगाना में एसीपी गिरफ्तार

हैदराबाद, 22 मई । तेलंगाना में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) टी.एस. उमा महेश्वर राव को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में की गई है। एसीबी की टीम ने मंगलवार देर रात तक हैदराबाद में उनके घर, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 13 अन्य स्थानों पर छापेमारी के बाद, राव को गिरफ्तार किया। टी.एस. उमा महेश्वर राव हैदराबाद में केंद्रीय अपराध स्टेशन (सीसीएस) में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में एसीपी के रूप में कार्यरत थे।

एसीबी ने कार्रवाई के दौरान 15 जगहों पर जमीन और अन्य संपत्तियों के दस्तावेज, नकदी, सोना, चांदी का सामान और करीब 3.5 करोड़ की अन्य चल संपत्तियों को जब्त किया। एसीबी, एसीपी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी। एजेंसी उनकी संपत्ति के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए उनकी हिरासत की भी मांग कर सकती है। एसीबी की विशेष टीम ने मंगलवार को हैदराबाद के अशोक नगर में एसीपी के आवास पर छापेमारी की। साथ ही हैदराबाद के अलावा तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के अन्य हिस्सों में उनके रिश्तेदारों और दोस्तों के घरों पर भी छापेमारी की गई। रिपोर्ट के अनुसार, ऐसे भी आरोप हैं कि एसीपी अनियमितताओं और अपने आधिकारिक पद के दुरुपयोग में शामिल हैं। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news