राष्ट्रीय

विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के पास ऐसे नेता नहीं जो प्रधानमंत्री बन सकें: अमित शाह
22-May-2024 4:27 PM
विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के पास ऐसे नेता नहीं जो प्रधानमंत्री बन सकें: अमित शाह

घाटाल (पश्चिम बंगाल), 22 मई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' पर तीखा हमला बोला और कहा कि विपक्षी खेमे के पास ऐसे नेता नहीं हैं जो प्रधानमंत्री बन सकें।

घाटाल में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के नेता सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाना चाहते हैं और न तो उनके पास देश का नेतृत्व करने के लिए कोई नेता है और न ही राष्ट्र के विकास के लिए कोई मंशा।

शाह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) का जिक्र करते हुए कहा, "पीओके भारत का हिस्सा है और हम इसे लेकर रहेंगे।"

उन्होंने कहा," विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के पास कोई नेता नहीं है। ‘इंडिया’ गठबंधन साल में पांच प्रधानमंत्री बनाना चाहता है। उसके पास न तो नेता हैं और न ही देश के विकास के लिए कोई मंशा।"

गृह मंत्री शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव परिवारवादी राजनीति करने वाले नेताओं और देश को अपना परिवार मानने वाले ईमानदार नेता नरेन्द्र मोदी के बीच चयन करने का है।

उन्होंने कहा, "शरद पवार चाहते हैं कि उनकी बेटी मुख्यमंत्री बनें। ममता बनर्जी चाहती हैं कि उनका भतीजा उनके बाद मुख्यमंत्री बनें। स्टालिन (तमिलनाडु के मुख्यमंत्री) अपने बेटे को अपना उत्तराधिकारी बनते देखना चाहते हैं। सोनिया गांधी चाहती हैं कि राहुल बाबा देश के प्रधानमंत्री बनें। दूसरी तरफ नरेन्द्र मोदी जी हैं जो पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं।"

पीओके पर कब्जा करने की मांग का समर्थन नहीं करने के लिए कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, "कांग्रेस नेता कहते हैं कि ऐसा नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि उनके पास परमाणु बम है। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का हिस्सा है, भारत का हिस्सा था और हम इसे लेकर रहेंगे।"  (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news