ताजा खबर

23 लाख में बिका हुइया पक्षी का पंख, क्या है इतना महंगा होने की वजह?
23-May-2024 10:47 AM
23 लाख में बिका हुइया पक्षी का पंख, क्या है इतना महंगा होने की वजह?

विलुप्त हो चुके न्यूजीलैंड के हुइया पक्षी का एक पंख $28,417 में नीलाम हुआ है. भारतीय रुपयों में यह कीमत करीब 23 लाख रुपये बनती है.

नीलामी करने वाली कंपनी का कहना है कि उन्हें 3 हजार डॉलर तक मिलने की उम्मीद थी लेकिन इस पंख की नीलामी ने पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं.

यह पक्षी न्यूज़ीलैंड की जनजाति माओरी लोगों के लिए बहुत पवित्र हुआ करता था.

इस पक्षी के पंख को ये लोग अपनी पगड़ी के ऊपर लगाते थे, या बहुत इस पंख को गिफ्ट देने के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता था.

न्यूजीलैंड के संग्रहालय के मुताबिक इस पक्षी को अंतिम बार 1907 में देखा गया था.

दो से तीन दशकों पहले भी इसे देखे जाने की कुछ अपुष्ट खबरें आई थीं.

यह पक्षी अपने कूदने की क्षमता और सुंदर पंखों के लिए जाना जाता था. नीलामी करने वाली कंपनी का कहना है कि सोमवार को नीलाम हुआ पंख अच्छी हालत में है और उसे कीड़ों से कोई नुकसान नहीं पहुंचा था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news