ताजा खबर

दिल्ली में आप की सरकार बनने के बाद से प्रति माह 18 हजार रुपये की बचत कर रहे हैं लोग: राघव चड्ढा
23-May-2024 11:03 AM
दिल्ली में आप की सरकार बनने के बाद से प्रति माह 18 हजार रुपये की बचत कर रहे हैं लोग: राघव चड्ढा

नयी दिल्ली, 22 मई। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने बुधवार को दावा किया कि दिल्ली में उनकी पार्टी के सत्ता में आने के बाद से लोग बिजली, पानी, दवाओं और स्कूल फीस पर प्रति माह 18,000 रुपये की बचत कर रहे हैं तथा जल्द ही केजरीवाल सरकार से महिलाओं को एक-एक हजार रुपये मिलेंगे।

पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आप के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के लिए प्रचार करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी साधारण पृष्ठभूमि से अपनी शुरुआत करने वाले लोगों को विधायक, सांसद और मंत्री पद तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा, "आप ने हमेशा सामान्य परिवार के लोगों को विधायक, सांसद और मंत्री बनाया है। कुलदीप कुमार और मैं इसके उदाहरण हैं।"

चड्ढा ने ऐसे शिक्षित और ईमानदार प्रतिनिधियों को चुनने के महत्व पर प्रकाश डाला जो लोगों की सेवा के लिए समर्पित हों। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news