राष्ट्रीय

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो दोस्तों की मौत, एक घायल
23-May-2024 1:09 PM
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो दोस्तों की मौत, एक घायल

इंदौर (मध्यप्रदेश), 23 मई इंदौर में बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो लोगों की बुधवार देर रात मौत हो गई, जबकि एक छात्र करंट का झटका लगने से मामूली तौर पर घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीना ने बताया कि राऊ थाना क्षेत्र की सिलिकॉन सिटी में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर दिव्यांश कानूनगो (21) और नीरज पटेल (26) की मौत हो गई, जबकि मनन (21) घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि तीनों दोस्त एक बहुमंजिला इमारत में किराये के घर में रात के वक्त भोजन की पार्टी कर रहे थे।

राऊ पुलिस थाने के प्रभारी राजपाल सिंह राठौर के मुताबिक कानूनगो और पटेल की मौत बहुमंजिला इमारत की उस बालकनी में खड़े रहने के दौरान हुई जिसके सामने से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है।

उन्होंने बताया, ‘‘घटना के वक्त मनन घर के भीतर रोटियां बना रहा था। जब मनन ने कानूनगो और पटेल को हाईटेंशन लाइन से चिपके देखा, तो उसने लकड़ी की मदद से दोनों को वहां से हटाने की कोशिश की। इस दौरान मनन को भी बिजली का झटका लगा और वह मामूली तौर पर घायल हो गया।’’

थाना प्रभारी ने बताया कि कानूनगो और पटेल के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।  (भाषा)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news