कारोबार

ट्रिपल आईटी में मल्टी टास्क पर मेटा-लर्निंग कार्यशाला आयोजित
23-May-2024 2:26 PM
ट्रिपल आईटी में मल्टी टास्क पर मेटा-लर्निंग कार्यशाला आयोजित

रायपुर, 23 मई। डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विभाग, ट्रिप्पल आईटी ने बताया कि 17-24 मई, 2024 तक नया रायपुर स्थित अपने परिसर में मल्टी टास्क मेटा-लर्निंग: अनदेखे कार्यों को कैसे अपनाएं विषय पर एक उच्च स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। कार्यशाला विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड (एसईआरबी), भारत सरकार द्वारा अपनी ‘एक्सीलरेट विज्ञान योजना’ के तहत प्रायोजित है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को नवाचार और अनुसंधान का माहौल प्रदान करना है। इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार के शिक्षण प्रतिमानों जैसे मल्टी-टास्क लर्निंग, मेटा लर्निंग, ट्रांसफर लर्निंग और डीप लर्निंग से परिचित कराना है।

ट्रिप्पल आईटी ने बताया कि कार्यशाला में एनआईटी मिजोरम, एनआईटी आंध्र प्रदेश, केंद्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान, आदि जैसे पूरे देश से भागीदारी देखी गई। कार्यशाला का उद्घाटन 17 मई, 2024 को प्रोफेसर के.जी. श्रीनिवास, रजिस्ट्रार (प्रभारी) और डीन (अनुसंधान) की उपस्थिति में किया गया। कार्यशाला का समन्वय डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. अवंतिका सिंह और डॉ. शैलेश खापरे के साथ-साथ श्री गौरव शर्मा, श्री मयंक लोवंशी, सुश्री उर्मिला, श्री नीलांजन मित्रा, और श्री सिद्धार्थ कुमार सहित आयोजन समिति के सदस्यों की एक टीम द्वारा किया गया ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news