ताजा खबर

​सडक़ पर दिखी टूटी बाइक, झाडिय़ों में मिली युवक की लाश
23-May-2024 2:32 PM
​सडक़ पर दिखी टूटी बाइक, झाडिय़ों में मिली युवक की लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

जगदलपुर, 23 मई। सुबह की सैर पर निकले लोगों ने सडक़ पर एक टूटी फूटी बाइक देखने के बाद जब झाडिय़ों में देखा तो एक युवक का शव पड़ा हुआ था। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही परिजनों को बताया। 

परिजनों ने बताया कि कुम्हरावंड नयापारा निवासी प्रकाश कश्यप पिता सहदेव (25 वर्ष) बीती रात अपनी मोटरसाइकिल लेकर किसी काम से निकला, जिसके बाद रात भर नहीं आया। सुबह गांव के ही कुछ लोगों ने बताया कि एलआईसी कंगोली तालाब के पास किसी अज्ञात वाहन ने प्रकाश की बाइक को ठोकर मार दी। इस हादसे में प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी लगते ही परिजन मौके पर आ पहुँचे, जहाँ शव को झाडिय़ों से बाहर निकाला गया और पीएम के लिए भिजवाया गया।

बताया जा रहा है कि मृतक शादीशुदा है और उसका 3 साल का एक बच्चा भी है। इसके अलावा मृतक ड्राइवर का काम करता था, 3 भाइयों में सबसे बड़ा था। घटना की जानकारी लगने के बाद से घर में मातम छा गया और पीएम के लिए मेकाज पहुंचे। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news