राष्ट्रीय

असम में हमें अच्छे खासे मुस्लिम वोट मिले : भाजपा विधायक
23-May-2024 3:54 PM
असम में हमें अच्छे खासे मुस्लिम वोट मिले : भाजपा विधायक

गुवाहाटी, 23 मई । असम में भाजपा विधायक कृष्णेंदु पॉल ने गुरुवार को मुस्लिम वोटों को लेकर बड़ा दावा किया। विधायक का कहना है कि भाजपा की विकास की राजनीति के कारण पार्टी को अच्छे खासे मुस्लिम वोट मिले हैं। पथरकंडी से विधायक कृष्णेंदु पॉल ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा, "केंद्र और राज्य दोनों में भाजपा सरकार ने पिछले कई वर्षों में विकास की राजनीति की है। सरकारी सहायता प्राप्त परियोजनाओं में कोई भेदभाव नहीं होता।

चाहे आयुष्मान भारत हो या जल जीवन मिशन, मुसलमानों को भी समावेश किया गया। यह बात अल्पसंख्यक मतदाता भलीभांति समझ गए हैं।" 2019 के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार कृपानाथ मल्लाह ने एआईयूडीएफ और कांग्रेस उम्मीदवारों को हराकर करीमगंज सीट जीती थी। यह एक त्रिकोणीय मुकाबला था। कांग्रेस और एआईयूडीएफ के बीच अल्पसंख्यक वोटों के विभाजन ने भाजपा के लिए मार्ग प्रशस्त किया था। हाल ही में संपन्न चुनाव में भी करीमगंज में भाजपा, कांग्रेस और एआईयूडीएफ के उम्मीदवार मैदान में थे। भाजपा ने मल्लाह को फिर से इस सीट से मैदान में उतारा। जबकि गुवाहटी हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील हाफिज रशीद अहमद चौधरी कांग्रेस के उम्मीदवार थे। भाजपा विधायक ने आगे कहा, ''हमें अपने विपक्षी उम्मीदवारों के बीच वोटों के बंटवारे की चिंता नहीं थी। इस बार बड़ी संख्या में मुस्लिम लोग हमारा समर्थन करने के लिए आगे आए। यह केवल हमारी पार्टी के विकास के एजेंडे के कारण हुआ।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कभी भी मुस्लिम लोगों को सशक्त नहीं बनाया। कांग्रेस ने अल्पसंख्यक समुदायों को अपने वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news