राष्ट्रीय

ठाणे में केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगी आग, 6 की मौत और 48 घायल
23-May-2024 5:29 PM
ठाणे में केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगी आग, 6 की मौत और 48 घायल

ठाणे (महाराष्ट्र), 23 मई । ठाणे के डोंबिवली में एमआईडीसी परिसर में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में गुरुवार को तीन विस्फोटों के बाद भीषण आग लग गई। इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई और 48 अन्य घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया, "थोड़े-थोड़े अंतराल पर तीन विस्फोट हुए। विस्फोट इतने जबरदस्त थे कि आसपास के घर हिल गए और कुछ घरों के शीशे टूट गए। भयभीत स्थानीय लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए। विस्फोटों की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई।" कुछ ही मिनटों बाद, फैक्ट्री में भीषण आग लग गई।

हवा में धुएं के घने बादल छाए देखे गए। सूचना मिलने पर आधा दर्जन फायर टेंडर, पानी के टैंकर और बचाव दल मौके पर पहुंचे। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "विस्फोट और आग लगने की घटना में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। जबकि 48 अन्य को फैक्ट्री से बचाया गया और पास के अस्पतालों में पहुंचाया गया।" विस्फोट लंच के समय अमुदान केमिकल कंपनी लिमिटेड के बॉयलर में हुए। जिला अधिकारियों ने पुलिस के साथ बचाव अभियान चलाने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय फायर ब्रिगेड को लगाया है। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news