ताजा खबर

मुठभेड़ : 2 नक्सलियों के शव-हथियार बरामद
23-May-2024 6:04 PM
 मुठभेड़ : 2 नक्सलियों के शव-हथियार बरामद

तीनों जिलों से 1250 से ज्यादा जवान निकले थे सर्च ऑपरेशन पर 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 23 मई।
गुरुवार को बीजापुर और नारायणपुर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जवानों ने घटनास्थल से 2 नक्सलियों के शव-हथियार बरामद किए हैं। एसपी ने इसकी पुष्टि की है।

नक्सल विरोधी सर्च ऑपरेशन के दौरान तीनों जिलों से 1250  से ज्यादा जवान निकले थे। नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। तीन जिलों के डीआरजी, बस्तर फाइटर और एसटीएफ के जवान नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। घटनास्थल पर रूक-रूक कर लगातार फायरिंग हो रही है। 

अबूझमाड़ में हार्डकोर नक्सलियों की सूचना पर बीजापुर और नारायणपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबल का संयुक्त दल सर्च ऑपरेशन पर निकला था।  समाचार लिखे जाने शाम साढ़े 5 बजे तक दो नक्सलियों के शव -हथियार बरामद किए हैं।

बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मुठभेड़ में  मारे गए नक्सलियों के बढऩे की संभावना है।

नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि घटना स्थल पर अब तक दो नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए गए हंै। दस-बारह नक्सलियों के घायल होने की संभावना है। 

 


अन्य पोस्ट