ताजा खबर

कांग्रेस का बस चले तो वह ‘राम-राम’ कहने वालों को गिरफ्तार कर ले: मोदी
23-May-2024 9:23 PM
कांग्रेस का बस चले तो वह ‘राम-राम’ कहने वालों को गिरफ्तार कर ले: मोदी

महेंद्रगढ़ (हरियाणा), 23 मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि यदि कांग्रेस का बस चले तो वह ‘राम-राम’ कहने वाले हर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लेगी। साथ ही उन्होंने विपक्षी पार्टी पर अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए भारत को विभाजित करने और दो मुस्लिम राष्ट्र बनाने का आरोप लगाया।

सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए प्रचार समाप्त होने से कुछ घंटे पहले मोदी ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक रैली में यह दावा भी किया कि ‘इंडिया’ गठबंधन अगले पांच वर्ष में पांच प्रधानमंत्री की बात कर रहा है। साथ ही उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि गाय के दूध देने से पहले ही उसके घटक दलों में ‘घी’को लेकर लड़ाई शुरु हो गई है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पिछले 10-12 वर्ष में मुसलमानों को दिए गए ओबीसी प्रमाणपत्रों को रद्द कर दिया है, लेकिन वह फैसले को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं।

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार धर्मबीर सिंह के लिए प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘जब तक मैं जीवित हूं, दलितों और आदिवासियों का आरक्षण कोई नहीं छीन सकता।’’

इस सीट पर राज्य के नौ अन्य निर्वाचन क्षेत्रों के साथ 25 मई को मतदान होना है।

उन्होंने ‘इंडिया’ गठबंधन को ‘घोर सांप्रदायिक, जातिवादी और परिवारवादी’ बताते हुए कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तो उसने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं होने दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘हरियाणा में हर कोई ‘राम-राम’ कहता है। लोग हर 10 कदम के बाद ‘राम-राम’ कहते हैं। लेकिन अगर कांग्रेस का बस चले तो वह ‘राम-राम’ कहने वालों को गिरफ्तार कर ले।’’

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता ठुकराए जाने को लेकर उसकी आलोचना करते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि जब तक कांग्रेस सत्ता में थी, उसने राम मंदिर नहीं बनने दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘शहजादे’ के एक सलाहकार ने कहा है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वह राम मंदिर पर ताला लगाना चाहेगी। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस ने हमारी आस्था का अपमान किया है।’’

प्रधानमंत्री राहुल गांधी पर निशाना साधने के लिए अक्सर ‘शहजादे’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं।

मोदी ने ‘इंडिया’ गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘ये चुनाव देश का प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव है। लेकिन आप सिर्फ प्रधानमंत्री नहीं चुनेंगे, बल्कि देश का भविष्य भी चुनेंगे। एक ओर आपका जांचा-परखा सेवक मोदी है। वहीं दूसरी ओर कौन है, इसका अता-पता ही नहीं है।’’

‘इंडिया’ गठबंधन में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और द्रविड़ मुनेत्र कषगम सहित कुछ अन्य विपक्षी दल शामिल हैं।

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘इंडी अलायंस वालों का हाल तो ऐसा है कि गाय ने दूध दिया नहीं, लेकिन घी खाने के लिए इंडी वालों में झगड़ा शुरू हो गया। अब ये लोग कह रहे हैं कि हर साल एक आदमी भारत का प्रधानमंत्री बनेगा। 5 साल, 5 पीएम! आप मुझे बताइए, ऐसे देश चलेगा क्या? ये लोग देश को फिर से गड्ढे में धकेलना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा कि हरियाणा की चौपालों में लोग ‘इंडिया’ गठबंधन की ‘पांच पीएम परियोजना’ पर ‘5,000 चुटकुले’ लेकर पहुंच जाएंगे।

उन्होंने कहा कि पूरा देश कांग्रेस की सच्चाई जानता है। मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन का देश में अपना वोट बैंक है।’’

उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए विभाजन का जिक्र किया और कहा कि अपने वोट बैंक के लिए उसने देश को बांटा और दो मुस्लिम राष्ट्र बनाये।

मोदी ने कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘अब इंडिया गठबंधन के लोग कह रहे हैं कि भारत के शेष हिस्से पर पहला अधिकार मुसलमानों का है।’’

उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को संविधान ने आरक्षण दिया है लेकिन वे इसे छीनकर उन लोगों को देना चाहते हैं जो ‘वोट जिहाद’ का आह्वान करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘आपने अखबारों, टीवी और सोशल मीडिया पर देखा होगा... पश्चिमी बंगाल उच्च न्यायालय ने एक निर्णय दे दिया है। बंगाल में भी इंडिया गठबंधन, उनकी साजिश और एससी, एसटी, ओबीसी के आरक्षण के खिलाफ उनकी मानसिकता का पर्दाफाश हुआ है।’’

मोदी ने कहा, ‘‘उन्होंने बंगाल में क्या किया? उन्होंने बंगाल में रातोंरात मुसलमानों को ओबीसी प्रमाणपत्र दे दिया।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि ओबीसी को जो आरक्षण दिया जाना चाहिए था वह मुसलमानों को दिया जा रहा है और वह भी घुसपैठियों को।

उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय ने पिछले 10 से 12 सालों में मुसलमानों को दिए गए ओबीसी प्रमाणपत्रों को रद्द कर दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर अदालत नहीं होती तो क्या होता। हमारे दलित, दलित और आदिवासी भाई-बहन क्या कर सकते थे? आप ‘इंडिया’ गठबंधन की मानसिकता को देखिए। बंगाल की मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि वह अदालत के फैसले को स्वीकार नहीं करेंगी। वह मुसलमानों को ओबीसी आरक्षण देंगी।’’

मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, इंडी गठबंधन और इसके सभी घटक दल अपने-अपने वोट बैंक के साथ मजबूती से खड़े हैं।’’

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में 2010 से कई वर्गों को दिए गए ओबीसी दर्जे को अवैध करार दिया। अदालत ने कहा कि सूची में मुसलमानों के 77 वर्गों को शामिल करना उन्हें वोट बैंक के रूप में मानने के लिए था।

मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए पहले तीन चरणों के मतदान के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन ने इस बात का बहाना बनाने का आधार ढूंढना शुरू कर दिया कि उनकी हार के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाए।

उन्होंने कहा कि उसने चुनावी आंकड़ों और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को लेकर निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा है।

मोदी ने कहा, ‘‘सात जनम में भी उनकी (इंडिया गठबंधन) सरकार नहीं आने वाली है और कांग्रेस को दिया गया हर वोट बर्बाद होने जा रहा है।’’

उन्होंने अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर भी कांग्रेस को आड़े हाथ लिया और कहा कि यह वही पार्टी है जिसने कश्मीर को भारत से अलग रखा।

उन्होंने कहा, ‘‘आज, वे कह रहे हैं कि यदि वे सत्ता में आए तो अनुच्छेद 370 को वापस लाएंगे।’’

कांग्रेस द्वारा एक रैंक एक पेंशन (ओआरओपी) का मुद्दा उठाए जाने पर मोदी ने आरोप लगाया कि पार्टी ने कई दशकों तक पूर्व सैनिकों को ओआरओपी से वंचित रखकर धोखा दिया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सेना और सैनिकों के प्रति नफरत से भरी हुई है।

मोदी ने कहा कि यह उनकी सरकार ही है जिसने 1.25 लाख करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ ओआरओपी लागू किया।  (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news