ताजा खबर

महाराष्ट्र: डोंबिवली की एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से आठ लोगों की मौत, सीएम शिंदे ने कही ये बात
24-May-2024 8:08 AM
महाराष्ट्र: डोंबिवली की एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से आठ लोगों की मौत, सीएम शिंदे ने कही ये बात

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में डोंबिवली की एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की घटना पर सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया दी है.

बीबीसी मराठी के मुताबिक़ केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट होने की वजह से 8 लोगों की मौत हुई है और 60 लोग घायल हुए हैं. आज दोपहर में यह हादसा हुआ.

एकनाथ शिंदे ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''डोंबिवली की एक केमिकल फैक्ट्री में बड़ा ब्लास्ट हुआ है. रिएक्टर का ब्लास्ट है. आस-पास की 7 फैक्ट्री डैमेज हो चुकी हैं. आस-पास में लोग रहते हैं उन्हें भी नुकसान पहुंचा है.''

''यहां इस तरह की फैक्ट्री की जितनी भी यूनिट हैं उन्हें शिफ्ट करने का फैसला किया गया है. उन्हें यह कहा गया है कि किसी भी हाल में लोगों को जान-माल को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए.''

शिंदे ने कहा, ''इन फैक्ट्रियों को शहर से बाहर शिफ्ट किया जाएगा. इस तरह के हादसों से लोगों की जान बार-बार जा रही है, ऐसा नहीं होगा.''

''दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. जिन लोगों की जान गई है उनके परिवारवालों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच-पांच लाख रुपये दिए जाएंगे. घायलों का इलाज सरकारी खर्चे पर होगा.''

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा है कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और टीडीआरएफ की टीमें आग को फैलने से रोकने की कोशिश कर रही हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news