ताजा खबर

स्वाति मालीवाल ने कहा- 'मैं किसी भी हाल में इस्तीफ़ा नहीं दूंगी...'
24-May-2024 8:21 AM
स्वाति मालीवाल ने कहा- 'मैं किसी भी हाल में इस्तीफ़ा नहीं दूंगी...'

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा है कि वो राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं देने वाली हैं.

स्वाति मालीवाल ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''मुझे सांसद पद का कोई लालच नहीं है. अगर मुझे प्यार से बोला जाता तो मैं इस्तीफा दे देती. मुझे नहीं लगता मैं किसी पद से बंधी हूं. मैं बिना पद के भी काम कर सकती हूं.''

''लेकिन जिस तरीके से इन्होंने मुझे मारा और पीटा है, अब मैं किसी भी हाल में इस्तीफा नहीं दूंगी.''

स्वाति मालीवाल ने कहा, ''मैं संसद में सबसे युवा महिला सांसद हूं. मैं इस्तीफा नहीं दूंगी और मैं एक आदर्श सांसद बनकर दिखाऊंगी.''

इमेज कैप्शन,स्वाति मालीवाल ने कहा है कि वो इस्तीफा नहीं देंगी.
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाए हैं कि 13 मई को सीएम आवास पर अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने उनके साथ कथित तौर पर मारपीट की.

स्वाति मालीवाल की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की और फिलहाल पांच के पुलिस रिमांड पर हैं.

बिभव कुमार का रिमांड 23 मई को खत्म हो रहा है.

आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल की ओर से लगाए गए आरोपों को खारिज किया है.

बिभव कुमार के पिता महेश्वर राय ने कहा है कि उनका बेटा बिलकुल निर्दोष है. महेश्वर राय ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा है कि बिभव ने उन्हें बताया है कि उन्होंने स्वाति मालीवाल को छुआ तक नहीं था.

उन्होंने कहा कि बिभव ने स्वाति मालीवाल से कहा था कि वो उन्हें केजरीवाल से बिना अनुमति के नहीं मिलने देंगे. उन्होंने दावा किया कि स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार को जेल भिजवाने की धमकी दी थी. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news