ताजा खबर

वरुण गांधी ने माँ मेनका गांधी के लिए सुल्तानपुर में क्या कहा?
24-May-2024 8:25 AM
वरुण गांधी ने माँ मेनका गांधी के लिए सुल्तानपुर में क्या कहा?

वरुण गांधी ने अपनी माँ और सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी के लिए कैंपेन करते हुए कहा है कि वह अपनी माँ नहीं बल्कि सुल्तानपुर की ‘माता जी’ के लिए समर्थन मांगने आए हैं.

रैली में लोगों को संबोधित करते हुए वरुण गांधी ने कहा, “पूरे देश में 543 सीटों पर लोकसभा चुनाव हो रहे हैं, कई जगहों पर बड़े-बड़े नेता लड़ रहे हैं लेकिन सुल्तानपुर अकेली ऐसी जगह है, जहाँ सांसद को कोई ‘मंत्री जी’, ‘सांसद जी’ नहीं कहता बल्कि पूरा क्षेत्र उन्हें ‘माता जी’ कहता है. माँ जो होती है वो परमात्मा के बराबर शक्ति होती है. पूरी दुनिया साथ दे ना दे लेकिन मां साथ नहीं छोड़ती. आज मैं अपनी मां के लिए समर्थन जुटाने नहीं बल्कि सुल्तानपुर की मां के लिए समर्थन जुटाने आया हूँ.”

इस बार के चुनाव में बीजेपी ने पीलीभीत से वरुण गांधी को टिकट नहीं दिया है. इस सीट से जितिन प्रसाद को टिकट दिया गया है.

बीते कुछ सालों में वरुण गांधी महंगाई,बेरोज़गारी के मुद्दे पर अपनी ही सरकार की खुल कर आलोचना करते रहे हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट