ताजा खबर

‘टर्ब्युलेंस’ के कारण एसआईए की उड़ान में 22 यात्रियों की रीढ़ की हड्डी, छह के सिर में लगी चोट
24-May-2024 11:36 AM
‘टर्ब्युलेंस’ के कारण एसआईए की उड़ान में 22 यात्रियों की रीढ़ की हड्डी, छह के सिर में लगी चोट

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 24 मई। ‘टर्ब्युलेंस’ (वायुमंडलीय विक्षोभ) के कारण ‘सिंगापुर एयरलाइंस’ की उड़ान में 22 यात्रियों की रीढ़ की हड्डी और छह यात्रियों के सिर में चोट आई है। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ ने ‘समितिवेज श्रीनाकारिन’ अस्पताल के निदेशक डॉ. एडिनुन किट्टीरतनपाइबूल के हवाले से बताया कि मंगलवार को ‘टर्ब्युलेंस’ के कारण चोटिल हुए 20 लोग गहन देखभाल इकाई में हैं लेकिन किसी के भी जीवन को खतरा नहीं है।

लंदन से सिंगापुर के लिए उड़ान भरने वाले इस विमान को मंगलवार को अचानक ‘टर्ब्युलेंस’ का सामना करना पड़ा था और करीब तीन मिनट के अंदर यह 6,000 फुट नीचे आ गया था, जिसके कारण 73 वर्षीय एक ब्रिटिश व्यक्ति की संभवत: दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।

विमान में कुल 229 लोग सवार थे जिनमें 211 यात्री और 18 चालक दल के सदस्य थे।

‘टर्ब्युलेंस’ की वजह से चोटिल होने के कारण अस्पताल में भर्ती सबसे बुजुर्ग मरीज की आयु 83 वर्ष है।

किट्टीरतनपाइबूल ने बताया कि अस्पताल में उड़ान संख्या एसक्यू321 के 40 मरीज भर्ती हैं।

विमान के उड़ान भरने के लगभग 10 घंटे बाद 37,000 फुट की ऊंचाई पर इरावदी बेसिन पर अचानक तीव्र ‘टर्ब्युलेंस’ के कारण करीब 60 यात्री घायल हो गए थे। लंदन से सिंगापुर जा रही इस उड़ान को आपात स्थिति में बैंकॉक में उतारा गया था। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news