राष्ट्रीय

चुनाव में मतदान करेंगे आप विधायक अमानतुल्लाह या नतीजों के बाद आएंगे नजर ?
24-May-2024 3:21 PM
चुनाव में मतदान करेंगे आप विधायक अमानतुल्लाह या नतीजों के बाद आएंगे नजर ?

नोएडा, 24 मई । आम आदमी पार्टी (आप) के लापता विधायक अमानतुल्लाह और उनके बेटे अनस की तलाश नोएडा पुलिस ने भले ही तेज कर रखी हो और उनको ढूंढने के लिए नोएडा पुलिस की चार टीमें लगातार प्रयास कर रही हों, उनका मिलना मुश्किल लग रहा है। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को दिल्ली की सभी सातों सीटों पर मतदान होना है। देखना होगा कि आप विधायक अपने मत का प्रयोग करते हैं या फिर नतीजों के बाद ही नजर आएंगे।

दरअसल, 7 मई को नोएडा के एक पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट के बाद से ही विधायक पिता-पुत्र लापता हैं। उस समय से नोएडा पुलिस दो बार अमानतुल्लाह खान के घर पर नोटिस चस्पा कर चुकी है। उनके और उनके बेटे समेत तीन लोगों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी हो चुका है। इस केस में उनके मैनेजर को गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन, विधायक पिता-पुत्र पुलिस के हाथ नहीं आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान जब से मारपीट हुई है, उसके अगले दिन से ही पिता-पुत्र दोनों लापता हैं। इस मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक और उनका बेटा अनस पुलिस की जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।

नोएडा पुलिस दोनों को जांच के लिए बुलाना चाहती है। विधायक और उनके पुत्र से कई बार संपर्क करने की भी कोशिश की गई। पुलिस ने उनके घर जाकर भी मिलने की कोशिश की है। लेकिन, दोनों का कोई अता-पता नहीं है। गौरतलब है कि फेज-1 थाना इलाके में स्थित‍ एक पेट्रोल पंप पर 7 मई की सुबह के वक्त ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह के बेटे ने गाड़ियों की लाइन तोड़कर जल्दी ईंधन भरवाने की कोशिश की थी। जिस पर मौजूद पंपकर्मियों ने उसे रोका तो उसने मारपीट शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर अमानतुल्लाह भी पहुंच गए। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को भी धमकाया।

पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद बाप-बेटे दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने कई और धाराओं को बढ़ाया है। जिसके चलते पिता-पुत्र की गिरफ्तारी के बाद उनकी जमानत काफी मुश्किल होगी। पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। यह घटना नोएडा के सेक्टर 95 के पेट्रोल पंप पर हुई थी। इस मामले में नोएडा की थाना फेज-1 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से वांछित अभियुक्त इकरार अहमद को कालिंदी कुंज के बॉर्डर के पास से गिरफ्तार कर लिया था। 50 वर्षीय इकरार अहमद विधायक अमानतुल्लाह खान के ओखला स्थित कार्यालय में रह रहा था। आरोपी अमानतुल्लाह खान का मैनेजर था। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news