राष्ट्रीय

'बौखलाहट में अनाप-शनाप बोल रहे हैं', मनोज झा और तेजस्वी पर मंत्री लेसी सिंह ने साधा निशाना
24-May-2024 4:08 PM
'बौखलाहट में अनाप-शनाप बोल रहे हैं', मनोज झा और तेजस्वी पर मंत्री लेसी सिंह ने साधा निशाना

पटना, 24 मई । लोकसभा चुनाव के रण में हर दिन नेताओं के बीच बयानबाजियां देखने को मिल रही हैं। इसी कड़ी में बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह की भी एंट्री हो गई है। उन्होंने राजद सांसद मनोज झा और तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया है। अधिकारियों को राजभवन से फोन करके यह कहा जा रहा है कि सरकार बदलेगी तब परिस्थितियां बदलेगी। शासन-प्रशासन चलाने वाले संविधान से अलग जाकर कोई काम ना करें। राजद सांसद मनोज झा के इस बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि इन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है। ये लोग बौखलाए हुए हैं। इनके पास जनता का समर्थन भी नहीं है, क्योंकि इनके पास ऐसा कोई मुद्दा है ही नहीं, जिसे लेकर ये लोग जनता के पास जाएं।

बौखलाहट की वजह से ये लोग अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। भगवान के दूत वाले पीएम मोदी के बयान पर मनोज झा ने कहा था कि अगर हम लोग अपने घर में ऐसे बोलेंगे तो लोग हमें डॉक्टर के पास लेकर चले जाएंगे। उनकी इस टिप्पणी पर लेसी सिंह ने कहा कि इन लोगों की बात पर प्रतिक्रिया देना ही बेतुका है। उन लोगों के पास जनता का समर्थन ही नहीं है। जनता का समर्थन एनडीए के पक्ष में है इसलिए ये लोग अनाप-शनाप बोल रहे हैं।

दरअसल, मनोज झा ने पीएम मोदी के बयान पर टिप्पणी देते हुए कहा था कि अगर हम लोग ऐसा कहेंगे तो हमारा परिवार हमें डॉक्टर के पास ले जाएगा कि उसका दिमाग काम नहीं कर रहा है। इसलिए वह कह रहा है कि उसका भगवान के साथ सीधा संवाद है। उन्होंने आगे कहा था कि पीएम मोदी और उनकी टीम आईबी से मिल रही रिपोर्ट्स से परेशान है। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भाजपा के एजेंट हैं। तेजस्वी यादव के इस बयान पर लेसी सिंह ने कहा कि उनके कहने न कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। गुरुवार को पटना में तेजस्वी यादव ने कहा था कि प्रशांत किशोर भाजपा के एजेंट हैं। यह बात आप सब लोगों ने सुनी होगी। अब, जब भाजपा हारने वाली है, तो भाजपा ने उनसे बोलवाना शुरू कर दिया है। माहौल बनवाना शुरू कर दिया है। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news