मनोरंजन

जान्हवी कपूर ने मुंबई एयरपोर्ट पर फोटोग्राफरों से कहा, आज का कार्डियो हो गया आपका
26-May-2024 5:04 PM
जान्हवी कपूर ने मुंबई एयरपोर्ट पर फोटोग्राफरों से कहा, आज का कार्डियो हो गया आपका

मुंबई, 26 मई । अभिनेत्री जान्हवी कपूर फिलहाल अपनी आने वाली स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। उनको रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर कहीं से लौटते देखा गया। अभिनेत्री को ऑफ-शोल्डर टॉप के साथ क्रीम रंग की एथलीजर पोशाक पहने देखा गया। उन्होंने अपने बालों को खुला रखा। जान्हवी ने अपने लुक को भूरे रंग के धूप के चश्मे, भूरे रंग के हैंडबैग और पैनटोन रंग के शूज़ के साथ पूरा किया। एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस ने फोटोग्राफरों से भी बातचीत की।

जब फोटोग्राफरों ने हवाईअड्डे की पार्किंग तक उनका पीछा किया तो अभिनेत्री ने उनसे पूछा, “आप वहां तक आएंगे?" फिर उन्होंने उनसे कहा, "आज का कार्डियो हो गया आपका।" जान्हवी इन दिनों अपनी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसमें वो राजकुमार राव के साथ अभिनय कर रही हैं। अभिनेत्री ने फिल्म में एक क्रिकेटर की भूमिका निभाई है, जिसे उसका पति (राजकुमार द्वारा अभिनीत) ट्रेनिंग देता है। यह एक काल्पनिक कहानी है। फिल्म 'रूही' के बाद राजकुमार राव और जान्हवी कपूर एक साथ आ रहे हैं। धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित और शरण शर्मा द्वारा निर्देशित, 'मिस्टर एंड मिसेज माही' 31 मई को रिलीज होने जा रही है। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news