मनोरंजन

'बीबी की वाइंस' फेम भुवन बाम ने अपने किरदार 'टीटू मामा' का करवाया ट्रेडमार्क
27-May-2024 3:11 PM
'बीबी की वाइंस' फेम भुवन बाम ने अपने किरदार 'टीटू मामा' का करवाया ट्रेडमार्क

मुंबई, 27 मई । यूट्यूब की दुनिया के बेताज बादशाह भुवन बाम ने हाल ही में अपने किरदार टीटू मामा का ट्रेडमार्क करवा लिया है। उन्होंने कहा कि यह अभी भी सपना सा लगता है। उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि जो किरदार उन्होंने अपने लिविंग रूम से निभाया था, वह इतना बड़ा बन जाएगा और हर किसी के साथ इतनी मजबूती से जुड़ जाएगा। एक्टर ने शेयर किया कि जब उन्होंने शुरू में इस किरदार को निभाया तो सोचा नहीं था कि 'टीटू मामा' दर्शकों के बीच इतने मशहूर हो जाएगा।

भुवन ने कहा, "टीटू मामा के अंदाज ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया है, और उनकी बढ़ती फैन फॉलोइंग को देखकर खुशी होती है। एक काल्पनिक किरदार को बनाना और उसे पब्लिक स्पेस पर इतने लंबे समय तक देखना वास्तव में अद्भुत है। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि जिस काल्पनिक किरदार को मैं घर पर वीडियो बनाकर शूट कर रहा था, वह आज इतना लोकप्रिय हो जाएगा, इसलिए इसे ट्रेडमार्क करने का विचार आया।''

2018 में, भुवन और उनकी टीम ने 'टीटू टॉक्स' के जरिए टीटू मामा के किरदार को लोगों के बीच बढ़ाया। इस शो में शाहरुख खान, जॉनी सिन्स, राम चरण, जूनियर एनटीआर और एसएस राजमौली जैसे सितारे गेस्ट के तौर पर शामिल हुए। 'टीटू टॉक्स' को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। उन्होंने आगे कहा, "इस क्रिएटिविटी को बनाए रखने के लिए, हमने 'टीटू मामा' को इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी इंडिया के साथ रजिस्टर्ड करने का फैसला किया, जिससे हमारे रचनात्मक क्षेत्र में विशिष्ट व्यक्ति के रूप में इस किरदार की स्थिति सुनिश्चित हो सके।'' उन्होंने कहा, ''मैंने कभी नहीं सोचा था कि जो किरदार मैंने अपने लिविंग रूम से निभाया, वह इतना लोकप्रिय हो जाएगा और सबका मनोरंजन करेगा। यह किरदार लोगों को काफी पसंद है। लोगों से मिल रहे रिस्पांस ने हमें हमेशा इसे नए और इनोवेटिव फॉर्मेंट्स से पेश करने के लिए प्रोत्साहित किया है।'' बता दें कि भुवन बाम ने यूट्यूब चैनल 'बीबी की वाइन्स' से अपनी खास पहचान बनाई। 'बीबी की वाइन्स' के हिट होने के बाद उन्होंने 2016 में अपना पहला म्यूजिक वीडियो 'तेरी मेरी कहानी' रिलीज किया और फिर 'संग हूं तेरे', 'सफर', 'राहगुजर' और 'अजनबी' जैसे म्यूजिक वीडियो से लोगों के दिलों पर राज किया। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news