खेल

टी-20 वर्ल्ड कप में कनाडा ने किया उलटफेर, आयरलैंड की मज़बूत टीम को 12 रन से हराया
08-Jun-2024 8:23 AM
टी-20 वर्ल्ड कप में कनाडा ने किया उलटफेर, आयरलैंड की मज़बूत टीम को 12 रन से हराया

टी-20 विश्व कप में एक और रोमांचक मुक़ाबले में कनाडा ने आयरलैंड को हरा दिया.

कनाडा ने आयरलैंड के सामने जीत के लिए 138 रनों का आसान सा लक्ष्य रखा, लेकिन आयरलैंड की टीम सिर्फ़ सात विकेट पर 125 रन ही बना सकी.

आयरलैंड की टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है.

कनाडा की जीत के हीरो निकोलस किरटन रहे. उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' करार दिया गया.

इससे पहले अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. पाकिस्तान को सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा.

अगर पाकिस्तान को भारत, कनाडा या आयरलैंड के ख़िलाफ़ किसी उलटफेर का सामना करना पड़ा तो सुपर-8 में पहुंचने की उसकी उम्मीदें धूमिल पड़ सकती हैें. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news