ताजा खबर

रंजना ने बैज से पूछा : यह बताएँ कि कांग्रेस की हार के जिम्मेदारों की जवाबदेही कब तय की जा रही है?
11-Jun-2024 5:08 PM
रंजना ने बैज से पूछा :  यह बताएँ कि कांग्रेस की हार के जिम्मेदारों की जवाबदेही कब तय की जा रही है?

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11  जून । भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक रंजना साहू ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के ताजा बयान का हवाला देकर उनसे जानना चाहा है कि कांग्रेस की हार के लिए अगर कोई एक नेता जिम्मेदार नहीं है तो जो-जो नेता जिम्मेदार हैं, उनकी जवाबदेही कब तक तय की जा रही है? श्रीमती साहू ने कहा कि कांग्रेस छह माह पहले विधानसभा और अभी हाल ही के लोकसभा चुनाव में हुई अपनी शर्मनाक एक बार फिर अंतर्कलह से घिर गई है और बजाय हार के कारणों की समीक्षा करने के एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ रहे हैं।श्रीमती साहू ने कहा कि कांग्रेस का संगठनात्मक ढाँचा इस बुरी तरह चरमरा गया है कि वहाँ अब कोई किसी सुनने को तैयार ही नहीं है।  हाल ही पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयानों का हवाला देते हुए श्रीमती साहू ने कहा कि कांग्रेस में जो सत्ता से लेकर संगठन तक भ्रष्टाचार व्याप्त है, वही कांग्रेस की अंतर्कलह का बड़ा कारण है। सत्ता में रहकर कांग्रेसी खाली छत्तीसगढ़ को लूटते रहे और इसके कारण आज अंतर्कलह सामने दिखाई दे रही है।

 


अन्य पोस्ट