ताजा खबर

संयुक्त पुलिस परिवार की 65 माँगों पर शर्मा ने 3 घंटे चर्चा की
12-Jun-2024 5:34 PM
संयुक्त पुलिस परिवार की 65 माँगों पर शर्मा ने 3 घंटे चर्चा की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 जून ।  संयुक्त पुलिस परिवार की माँगों, भ्रष्टाचारियों पर तत्काल कार्यवाही की मांगो पर गृहमंत्री  विजय शर्मा से 3 घण्टे वृहद चर्चा की । इस दौरान श्री शर्मा ने उज्जवल दीवान के साथ भोजन भी ग्रहण किया‌।संयुक्त पुलिस परिवार की 65 माँगों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने का  आस्वाशन दिया।आजाद जनता पार्टी के अध्यक्ष उज्जवल दीवान, सचिव आशीष अवस्थी, हिमांशु वर्मा व अन्य सदस्य मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट