ताजा खबर

खरोरा में दिनदहाड़े 27लाख की लूट, मिल के आफिस से ले भागे
12-Jun-2024 6:42 PM
खरोरा में दिनदहाड़े 27लाख की लूट, मिल के आफिस से ले भागे

रायपुर, 12 जून। राजधानी से लगभग 40 किमी दूर खरोरा में दिनदहाड़े लाखों की लूट हो गई। दो बाइक सवार लुटेरे 27लाख रूपए लूट गए। यह रकम राइस मिलर विष्णु शर्मा को धान बेचने के बाद मिली थी । बाइक सवार मिल के आफिस एरिया में घुसे और मौजूद कर्मचारियों को धमकाते हुए रकम लेकर भाग निकले । पुलिस आरोपियों की पड़ताल कर रहा है।मिल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के जरिए तलाश शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट