ताजा खबर

आरएसएस नेता की बीजेपी पर टिप्पणी पर पवन खेड़ा बोले- कौन गंभीरता से लेता है...
15-Jun-2024 9:04 AM
आरएसएस नेता की बीजेपी पर टिप्पणी पर पवन खेड़ा बोले- कौन गंभीरता से लेता है...

बीजेपी पर आरएसएस की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सवाल किया, "कौन गंभीरता से लेता है आरएसएस को?"

कांग्रेस ने शुक्रवार दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें पार्टी ने नीट-यूजी परीक्षा को लेकर कई सवाल उठाए थे.

इसके बाद समाचार एजेंसी एएनएई के एक सवाल के उत्तर में पवन खेड़ा ने कहा, "मोदी खुद आरएसएस को गंभीरता से नहीं लेते तो हम क्यों लें?"

उन्होंने कहा "जब बोलने का समय था तब बोला होता तो सब गंभीरता से लेते. तब आप चुप रहे. सत्ता के मज़े आप भी लूट रहे थे. हल ज़िले, हर राज्य में आरएसएस के कार्यालय बन रहे थे. तब तो आप चुप रहे."

"अब जब लग रहा है कि चिड़िया चुग गई खेत तो बोलने आ गए. कौन सुन रहा है? पहले मोदी जी सुन लें उनको फिर हम सुन लेंगे."

इससे पहले गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अहंकारी बताया था.

जयपुर के नज़दीक 'रामरथ अयोध्या यात्रा दर्शन पूजन समारोह' में बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था कि 2024 में राम राज्य का विधान देखिये, जिनमें राम की भक्ति थी और धीरे-धीरे अहंकार आ गया, उन्हें 240 सीटों पर रोक दिया.

2024 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिल सका. हालांकि मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने एक बार फिर सरकार बनाई है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट