ताजा खबर

रिटायर्ड तहसीलदार को हनी ट्रैप में फंसाकर 11 लाख की साइबर ठगी, राजस्थान से तीन गिरफ्तार
15-Jun-2024 11:35 AM
रिटायर्ड तहसीलदार को हनी ट्रैप में फंसाकर 11 लाख की साइबर ठगी, राजस्थान से तीन गिरफ्तार

बिलासपुर, 15 जून। रिटायर्ड तहसीलदार को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 11 लाख रुपए की वसूली करने के आरोपी 3 साइबर ठगों को राजस्थान से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

कोनी थाने में रिटायर्ड तहसीलदार शंकर पाटले ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बीते 8 मार्च की रात को उनके पास किसी अनजान महिला का फोन आया और हेलो कहने के बाद कट गया। उसके बाद उसी नंबर से व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आया। कॉल करने वाली महिला का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा था। कॉल करने वाली निर्वस्त्र थी। अगले दिन दूसरे अनजान नंबर से एक फोन आया जिसमें उसने खुद को साइबर क्राइम डिपार्टमेंट का डीएसपी बताया और न्यूड वीडियो तैयार कर वेबसाइट पर अपलोड करने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई के लिए धमकाया। उसने वीडियो डिलीट करने के लिए एक मोबाइल नंबर से संपर्क करने कहा। प्रार्थी ने जब उस नंबर पर फोन किया तो उससे रकम की मांग की गई वरना फंसाकर जेल भेज देने की धमकी दी गई। रिटायर्ड तहसीलदार ने घबराकर कई किश्तों में 8 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच उनके बताए अलग-अलग बैंक खातों में 10 लाख 94 हजार 500 रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसे फिर रकम की मांग की जाने लगी तब परेशान होकर उसने कोनी थाने में एफआईआर दर्ज कराई। 

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने पत्रकारों को बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद साइबर सेल की टीम जांच में जुट गई। यह जानकारी मिली कि बैंक खाते और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन राजस्थान से हुए हैं। पुलिस टीम ने निरीक्षक राजेश मिश्रा के साथ करीब एक सप्ताह तक राजस्थान में डेरा डालकर डींग जिले के हजारीबाग से तीन आरोपी तारिक मोहम्मद (25 वर्ष), मोहम्मद शमीम (21 वर्ष) तथा अमजद खान (32 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपियों से चार एंड्रॉयड फोन सिम कार्ड के साथ तथा बैंक खाते जब्त किए गए हैं। प्रार्थी की रकम आरोपियों से जब्त नहीं की जा सकी है। तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news