ताजा खबर
कोरबा की हार पर तीन दिन बाद हो रही विधायक दल की बैठक में समीक्षा होगी- देवांगन
15-Jun-2024 2:05 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 15 जून। कोरबा के विधायक व उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि कोरबा लोकसभा सीट से सरोज पांडेय की हार को लेकर पार्टी स्तर पर मंथन चल रहा है। तीन दिन बाद विधायक दल की बैठक हो रही है, उसमें भी इसे लेकर समीक्षा चल रही है।
देवांगन ने बिलासपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कोरबा विधानसभा से पांडेय को 50 हजार मतों की लीड मिली लेकिन दूसरे क्षेत्रों से बढ़त नहीं मिल पाई। उनमें भी जहां भाजपा के विधायक थे। छत्तीसगढ़ की केवल एक लोकसभा सीट से हमारी हार हुई है जबकि सभी कार्यकर्ताओं और संगठन ने पूरी ताकत झोंकी थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे