ताजा खबर

नाली और सड़क पर मलबा डंप करने वालों पर 77 हजार से अधिक जुर्माना
15-Jun-2024 2:05 PM
नाली और सड़क पर मलबा डंप करने वालों पर 77 हजार से अधिक जुर्माना

हाईकोर्ट के संज्ञान लेने पर नगर-निगम ने दोबारा चलाया सफाई अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 15 जून। बारिश में जल भराव की समस्या से बचाव के नाले-नालियों की सफाई के दूसरे चरण में अतिक्रमण और मलबा डम्प कर नाली व सड़क जाम करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई लगातार जारी है। शुक्रवार को निगम के सभी जोन स्तर पर ऐसे तकरीबन 30 अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 77500 रुपये जुर्माना वसूल करते हुए अतिक्रमण को हटाया गया। 

ज्ञात हो कि हाईकोर्ट ने पहली ही बारिश के दौरान पुराना बस स्टैंड और कश्यप कॉलोनी में घंटों पानी निकासी नहीं होने व सड़क जाम होने को संज्ञान में लेकर नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों से जवाब मांगा है। इसे देखते हुए नगर निगम ने अप्रैल माह में सफाई करने के बाद अब दोबारा अभियान चालू किया है।

नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने अधिकारियों को बारिश के दौरान होने वाली समस्याओं को चिन्हित कर उसके समाधान और बचाव के लिए सभी आवश्यक तैयारी करने कहा है। इसमें नालियों की सफाई,पानी निकासी के उपकरणों को तैयार रखना,आपदा में ठहराने के लिए भवनों का चयन और नाली कहीं भी जाम ना हो इसके लिए सतर्क रहना शामिल है। इसके अलावा बारिश में आंधी तूफान की वजह से फ्लैक्स बैनर से भी जनहानि होने की आशंका हैं,जिसके लिए पहले से ही निगम अभियान चला रही हैं। शहर की सड़कों,चौक चौराहों से नगर निगम ने अवैध रुप से लगे फ्लैक्स बैनर को हटाया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news