ताजा खबर

आगरा में सड़क किनारे सो रहे बुजुर्ग से युवकों ने किया कुकर्म
16-Jun-2024 9:33 AM
आगरा में सड़क किनारे सो रहे बुजुर्ग से युवकों ने किया कुकर्म

आगरा, 15 जून। उत्तर प्रदेश के आगरा के नामनेर चौराहे पर सड़क किनारे सो रहे 80 वर्षीय एक बुजुर्ग के साथ नशे में धुत युवकों द्वारा कुकर्म किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक विरोध करने पर युवकों ने बल प्रयोग करते हुए बुजुर्ग के साथ कुकर्म किया। पास की दुकान में सो रहे युवक शोर गुल सुनकर जाग गये। उन्होंने आरोपियों का वीडियो बना लिया।

पुलिस के मुताबिक यह घटना बृहस्पतिवार देर रात नामनेर चौराहे पर देशी शराब के ठेके के सामने की है। यहां नाले के ऊपर बनी पुलिया के किनारे पटरी दुकानदार 80 वर्षीय बुजुर्ग सो रहा था। देर रात तीन युवक शराब के नशे में वहां आये। बुजुर्ग के बगल में बैठकर उसे जगाने का प्रयास किया।

पुलिस ने बताया कि जब थका-हारा बुजुर्ग नहीं उठा तो उनमें से एक युवक ने बुजुर्ग के साथ कुकर्म करना शुरू कर दिया। बुजुर्ग ने विरोध का प्रयास किया पर युवक ने उसे जकड़ लिया। सामने की दुकान में सो रहे युवक शोर सुनकर आ गये। बंद दुकान के अंदर मोखले से पूरे घटनाक्रम की वीडियो बना ली। यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया।

सदर और रकाबगंज पुलिस पहले यह मामला अपने क्षेत्र का होने से इनकार करती रही।

लेकिन, वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस उपायुक्त (डीसीपी)-सिटी सूरज कुमार राय ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। पुलिस की टीम वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news