ताजा खबर

सिक्किम में फंसे पर्यटकों को निकालने का अभियान आज से शुरू हो सकता है
16-Jun-2024 9:38 AM
सिक्किम में फंसे पर्यटकों को निकालने का अभियान आज से शुरू हो सकता है

गंगटोक, 15 जून। सिक्किम के मंगन जिले में सड़क और संचार नेटवर्क बाधित होने के कारण फंसे 1,200 से अधिक पर्यटकों को मौसम में सुधार की स्थिति में रविवार को निकाला जा सकता है। राज्य सरकार ने एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया है, ‘‘मौसम की स्थिति के आधार पर, लाचुंग से पर्यटकों को निकालने का काम कल से हवाई और सड़क मार्ग से शुरू होगा।’’

सिक्किम के पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री शेरिंग थेंडुप भूटिया पर्यटकों को निकालने के अभियान का समन्वय करेंगे।

पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन सचिव सी.एस. राव के अनुसार 15 विदेशियों समेत लगभग 1,215 पर्यटक पिछले एक सप्ताह से लाचुंग शहर में फंसे हुए हैं, क्योंकि लगातार बारिश की वजह से मंगन जिले में सड़क और संचार नेटवर्क बाधित हो गया है।

भूस्खलन और भारी बारिश के कारण सिक्किम में कम से कम छह लोगों की मौत हुई है और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। कई क्षेत्रों में सड़क संपर्क, बिजली और खाद्य आपूर्ति और मोबाइल नेटवर्क बाधित हुआ है।

हाल में हुई भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुई संपत्तियों का आकलन जिला प्रशासन द्वारा जिला पुलिस और अधिकारियों के साथ-साथ आम जनता की मदद से किया जा रहा है।

जिला प्रशासन ने मृतक व्यक्तियों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि भी वितरित की है।

जिले में पर्याप्त मात्रा में राशन का भंडारण कर लिया गया है तथा क्षेत्र के ज्यादातर हिस्सों में बिजली, दूरसंचार सेवा और जलापूर्ति बहाल कर दी गई है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news