ताजा खबर

पंचायतों में भी 21 जून को मनाया जाएगा योग दिवस समारोह
16-Jun-2024 2:41 PM
पंचायतों में भी 21 जून को मनाया जाएगा योग दिवस समारोह

जिला पंचायत सीईओ ने सभी जनपद पंचायतों को जारी किया निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 16 जून। अमृत सरोवर स्थलों पर भी जिले में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह मनाया जायेगा। प्रकृति के साथ सद्भाव और स्वास्थ्य के प्रति सचेत करने के लिए आम जनता की भागीदारी से  सामूहिक योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला पंचायत सीईओ आरपी चौहान ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र जारी कर शासन की मंशा के अनुरूप इसकी तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

जिला पंचायत सीईओ श्री चौहान ने कहा है कि अमृत सरोवर स्थलों पर स्थानीय समुदाय, आमजन, सरकारी अधिकारियों,कर्मचारियों एवं हितग्राहियों के लिये योग सत्र आयोजन किया जावे, जिसमें आसन, प्राणायाम (सांस लेने हेतु व्यायाम) और ध्यान संबंधित क्रिया शामिल हों। इसके साथ ही योग के लाभों और स्वस्थ जीवन शैली को बनाए रखने के महत्व पर  परिचर्चा भी आयोजित किया जावे। ग्राम व ग्राम पंचायतों के आमजन और हितग्राहियों को आयोजन से संबंधित सभी गतिविधियों के बारे में सूचित करते हुये आयोजन मे भाग लेने प्रोत्साहित किया जाए। योग दिवस से संबंधित गतिविधियों का प्रतिवेदन भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय, नई दिल्ली को प्रेषित किया जाना है, जिसमें आमजन व हितग्राहियों की भागीदारी की संख्या और स्थलों में की गई गतिविधियों के विवरण के साथ-साथ उच्च गुणवत्ता के वीडियो एवं फोटोग्राफी शामिल करते हुए अमृत सरोवर पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news