ताजा खबर

अगली परीक्षा निकाय चुनाव, तैयार रहें...
16-Jun-2024 4:51 PM
अगली परीक्षा निकाय चुनाव, तैयार रहें...

भाजपा विधायक दल की बैठक में बृजमोहन-तोखन का सम्मान
68 विधानसभा सीटों पर बढ़त मिली, पर जीती हुई 11 सीटों पर पिछड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 जून।
प्रदेश भाजपा विधायक दल की बैठक में रविवार को लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए सराहना की गई। यह बताया गया कि लोकसभा चुनाव में 68 विधानसभा सीटों पर पार्टी को बढ़त मिली है, जबकि 11 जीती हुई सीटों पर पिछड़ गई। बैठक में सभी विधायकों को नगरीय निकाय चुनाव में जुट जाने के लिए कहा गया। 

कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हुई विधायक दल की बैठक में सीएम विष्णुदेव साय के साथ-साथ प्रदेश के चुनाव प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और सरकार के सभी मंत्री व विधायक मौजूद थे। बैठक में सरकार के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू का सम्मान किया गया। बृजमोहन प्रदेश में सर्वाधिक वोट से चुनाव जीते हैं। 

सूत्रों के मुताबिक बैठक में यह कहा गया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव में पार्टी को 54 सीटें मिली थी लेकिन लोकसभा चुनाव में 68 विधानसभा सीटों पर बढ़त हासिल हुई है। हालांकि 11 ऐसी सीटें हैं जहां भाजपा के विधायक हैं वहां पार्टी प्रत्याशी को बढ़त नहीं मिल पाई। लोकसभा की 11 में से 10 सीट जीतने पर सभी विधायकों बधाई दी गई। 

बैठक में कहा गया कि विधायकों की अगली परीक्षा नगरीय निकाय चुनाव में होगी। यह चुनाव दलीय आधार पर होते हैं। इसलिए निकायों में जीत हासिल करना जरूरी है और इसके लिए विधायकों को अभी से मेहनत करने की नसीहत दी गई। इससे परे बैठक में मानसून के आगमन के साथ ही खेती-किसानी से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए विधायकों को पहल करने के लिए कहा गया है। बैठक में सीएम श्री साय और केन्द्रीय नेतृत्व का आभार माना गया। 

कोरबा में हार पर कोरग्रुप में चर्चा
प्रदेश में भाजपा एकमात्र कोरबा सीट जीतने से वंचित रह गई। कोरग्रुप की बैठक में विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में तीनों क्लस्टर प्रभारी राजेश मूणत, अमर अग्रवाल और अजय चंद्राकर को भी आमंत्रित किया गया था। 

चर्चा है कि कोरबा में स्थानीय कार्यकर्ताओं के उदासीन रवैय्ये को हार का कारण बताया गया। कुछ नेताओं को भी इसके लिए जिम्मेदार ठहराया गया। बैठक में राजनांदगांव, कांकेर और जांजगीर-चांपा जैसी कठिन सीट पर जीत के लिए क्लस्टर प्रभारियों को बधाई दी। इस बैठक में सीएम और तमाम सदस्य मौजूद थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news