ताजा खबर

21को योग दिवस, 23 से सेवा पखवाड़ा मंडल स्तर मनाएगी भाजपा
16-Jun-2024 7:55 PM
21को योग दिवस, 23 से सेवा पखवाड़ा मंडल स्तर मनाएगी भाजपा

रायपुर, 16 जून। भाजपा कार्यालय ठाकरे परिसर में आज छत्तीसगढ़ प्रभारी नितिन नबीन ने कोर कमेटी, विधायक दल एवं सांसद दल की बैठक ली। बैठक में प्रमुख मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, डिप्टी सीएम द्वय अरुण साव, विजय शर्मा, केंद्रीय आवास राज्य मंत्री तोखन साहू,प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय  मौजूद रहे।

बैठक के पश्चात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि 23 जून से लेकर 6 जुलाई तक  सेवा पखवाड़ा और 21 जून को योग दिवस की कार्यक्रम को संगठन स्तर पर और साथ ही साथ सरकार के स्तर पर भी करने की योजना बनाई गई है। योग दिवस कार्यक्रम मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रशासनिक स्तर पर यह कार्यक्रम मनाया जाएगा। योग दिवस के कार्यक्रम  पार्टी मंडल जिला एवं प्रदेश स्तर पर मनाएगी। इसके लिए कार्य योजना सुनिश्चित हो गई है और लोगों को जिम्मेदारी भी दी गई है। 

बैठक में सभीसांसद मंत्री रामविचार नेताम, केदार कश्यप, ओपी चौधरी, लखन लाल देवांगन, श्यामबिहारी जायसवाल, टंकराम वर्मा, लक्ष्मी रजवाड़े, दयालदास बघेल, क्लस्टर प्रभारी एवं विधायक अजय चंद्राकर, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत,  एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट