ताजा खबर

‘नितेश एक्का अमर रहे’ के नारों से गूंजा जशपुर, शहीद जवान को अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब, रो पड़ा गांव
16-Jun-2024 8:59 PM
 ‘नितेश एक्का अमर रहे’ के नारों से गूंजा जशपुर,  शहीद जवान को अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब, रो पड़ा गांव

  जशपुर राज परिवार के सदस्यों ने दिया कांधा, आईजी ने दी श्रद्धांजलि  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 16 जून। नारायणपुर जिले के अंतर्गत ओरछा में नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए जशपुर की माटी के लाल शहीद आरक्षक  नितेश एक्का को श्रद्धांजलि देने आज पूरा जशपुरनगर उमड़ पड़ा। 

पार्थिव शरीर को जशपुर से लगे ग्राम चराईडाँड़ स्थित शहीद के पैतृक गांव लाया गया तो यहां आंखों में आंसू लिए शहीद को श्रद्धांजलि देने जनसैलाब उमड़ पड़ा। वहीं जैसे ही बेटे का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो मां, परिजन समेत पूरा गांव रो पड़ा।

शहीद जवान को उनके पैतृक गांव में पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। 

कुछ दिन पहले ही जब नितेश अपने गांव आया था, तब किसी ने भी नहीं सोचा था कि इसे आखिरी बार देख रहे है। हमेशा हंसते मुस्कुराते आने वाला नितेश घर के साथ ही पूरे गांव के लोगों में आंसू देकर जाएगा। 

 साय ने शहीद जवान को विनम्र श्रद्धांजलि दी
शुक्रवार को नारायणपुर जिले के अंतर्गत ओरछा में हुए मुठभेड़ में नक्सलियों से लोहा लेते हुए  जशपुर के ग्राम चराईडाँड़ की माटी के लाल आरक्षक नितेश एक्का शहीद हो गए थे। जिसके बाद आज सर्वप्रथम राजधानी रायपुर स्थित चौथी बटालियन माना में प्रदेश के मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित अन्य नेताओं  ने शहीद जवान नितेश एक्का को पुष्प अर्पित कर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी और पार्थिव शरीर को कांधा दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, हम नक्सलियों का खात्मा होने तक चुप नहीं बैठेंगे।

पार्थिव शरीर एयरफोर्स के विशेष विमान लाया गया
रायपुर से जैसे ही शहीद के पार्थिव शरीर को  सेना के विशेष विमान से जशपुर पुलिस लाइन हैलीपेड पहुंचा तो शहीद के परिजनों और ग्रामीणों सहित नगर के जनसमूह वीर जवान को श्रद्धांजलि देने उमड़ पड़ा।

 विमान से उतारते समय पार्थिव शरीर शहीद के परिजन और पूर्व राज्यसभा सांसद जशपुर  राजा रणविजय प्रताप सिंह जूदेव, विक्रमादित्य सिंह जूदेव सहित अन्य लोगों ने कांधा दिया। जिसके बाद विशेष वाहन से नगर भ्रमण कराते हुए  हुए गांव की ओर ले जाया गया। 

इस दौरान जशपुर बस स्टैंड पर यहां के व्यापारी संघ, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दीं।  इसी तरह सिटी कोतवाली के पास थाना प्रभारी सहित पुलिस अधिकारियों और क्रमचारियों ने भी पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।

 नगर भ्रमण के दौरान बच्चे, बुजुर्ग,  महिला और  युवा सभी शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए पहुँचते रहे। इस दौरान ‘शहीद जवान नितेश एक्का अमर रहें’ जब तक सूरज चाँद रहेगा.. दुनिया में अमर शहीद नितेश का नाम रहेगा.. जैसे नारों से पूरा नगर और गांव  गूंजता रहा। 

शहीद जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
शहीद जवान को उनके पैतृक गांव में पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। अधिकारियों  सहित  जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि  दीं। जिसमें प्रमुख रूप से सरगुजा  संभाग के आईजी अंकित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, एसडीएम प्रशांत कुशवाहा, एएसपी अनिल कुमार सोनी  सहित प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों  ने पुष्प अर्पित कर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी। 

शहीद जवान को गार्ड ऑफ ऑनर भी  दिया गया और  रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद राजा रणविजय प्रताप सिंह जूदेव, विक्रमादित्य सिंह जूदेव, श्रीमती शांति भगत जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व नपा अध्यक्ष हीरू राम निकुंज, श्रीमती रजनी प्रधान , नगर पालिका उपाध्यक्ष राजू गुप्ता, उमेश प्रधान उरांव समाज अध्यक्ष , विधायक प्रतिनिधि, सरपंच सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी, गांव एवं क्षेत्र के नागरिक मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news