कारोबार
स्व. ज्ञानचंद लुनिया स्मृति टेबल टेनिस लीग में विशाल, सुरभि, कवीश और समाया विजेता बने
18-Jun-2024 2:11 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 18 जून। राजधानी टेबल टेनिस संघ के सचिव विनय बैसवाड़े ने बताया कि सिप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, बुढ़ापारा, रायपुर में आयोजित स्व. श्री ज्ञान चंद लुनिया स्मृति- तृतीय रायपुर जिला मंथली लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2024 कल संपन्न हुयी। सीनियर पुरुष एकल वर्ग में विशाल डेकाटे, सीनियर महिला एकल वर्ग में सुरभि मोदी, सब जुनियर बालक एकल वर्ग में कवीश काला तथा सब जुनियर बालिका एकल वर्ग में समाया पांडे विजेता बने।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे